नम आंखों से दी नगर वासियों ने मां जगदंबे को विदाई, जगह जगह लोग करते रहे जुलूस का घंटो इंतजार......

  • आदर्श आचार संहिता के चलते नगर में निकलने वाले दुर्गा विसर्जन चल समारोह हुआ लेट..... 
  • प्रेस क्लब अध्यक्ष के द्वारा परमिशन लाने के बाद शुरू हुआ नगर में चल समारोह.... 





भारत सागर न्यूज/भौंरासा /चेतन यादव - भौंरासा नगर मे वर्षो पुरानी परम्परा का निर्वाहन करते हुए इस वर्ष भी ग्यारस के दिन  विधिविधान से मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया विसर्जन से पहले नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित दुर्गा पंडालों में नवमी को विशेष हवन पूजन किया गया नौ दिवसीय नवरात्रि के बाद ग्यारस को नगर में मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन जुलुस निकाला गया जुलूस के पूर्व प्रशासन की ओर से सभी पंडालो की समितियां को आदर्श आचार संहिता के चलते जुलूस की परमिशन न होने के कारण जुलूस निकालने के लिए परमिशन लाने को एकाएक कहा गया। इसके बाद नगर में जुलूस निकालने को लेकर और असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई नगर में 12:00 बजे शुरू होने वाला यह जुलूस दोपहर 2:00 बजे तक नहीं निकाला जा सका।  इसके बाद भौंरासा प्रेस के अध्यक्ष मनोज शुक्ला ने आनन फानन में सोनकच्छ एसडीएम कार्यालय पहुंचकर नगर में वर्षों से निकल जा रहे परंपरागत जुलूस को निकालने के लिए एसडीएम से परमिशन जारी करवाई। भौंरासा थाने पर इसकी सूचना देने के बाद नगर में यह ऐतिहासिक चल समारोह शुरू किया गया।


वही लोगो ने प्रशासन पर नाराजगी जताते हुए कहा की परमिशन की बाद शांति समिति की बैठक में कहनी चाहिए थी जिससे लोग जुलूस की परमिशन पहले ही ले कर रख लेते और नगर में यह आयोजन समय से शुरू हो पता अंत में नगर में बुधवार को शांतिपूर्ण तरीके से विसर्जन जुलुस निकाला गया जो पारंपरिक जुलूस मार्ग से होता हुआ रानी दमयंती तालाब की पाल पर जाकर समाप्त हुआ । तालाब पर महाआरती की गई जुलूस में नगर के साथ आस पास के ग्रामिण क्षेत्र से बैंडबाजे, डीजे के साथ माता जी प्रतिमा लाई गई साथ ही नगर में इस जुलूस का बड़े हनुमान चोक में मां अंबा माता मंदिर समिति द्वारा चाय व छोटे हनुमान चोक में खिचड़ी वितरण का आयोजन किया गया व बस स्टैंड पर लोधी समाज के द्वारा भी खिचड़ी वितरण की गई वहीं जगह-जगह युवाओं द्वारा डीजे स्वागत रखा गया वही नगर मे जगह जगह मंच बनाकर गुलाल की वर्षा की गई जुलुस मे रानी दमयंती तालाब पर  नगर वासियों के साथ सोनकच्छ एसडीओपी पीएन गोयल ,नायब तहसीलदार दीपिका परमार, भौरासा थाना प्रभारी संजय मिश्रा, सोनकच्छ थाना प्रभारी श्याम चंद्र शर्मा ,राजस्व विभाग से पटवारी सचदेव रावत,थाना भोरासा के स्टाफ के साथ सोनकच्छ टोकखुर्द का भी पुलिस बल बुलवाया गया था एव राजस्व नगर परिषद का सम्पूर्ण स्टाफ भी मोजूद रहा वही क्रेन व गोताखोरों की मदद से नगर परिषद भौरासा ने मूर्तियों को विसर्जन करवाया।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में