हाटपिपलिया से बीजेपी प्रत्याशी मनोज चौधरी ने भरा नामांकन, सांसद सहित हजारों समर्थकों की रही मौजूदगी।।
- भाजपा के मनोज चौधरी ने फार्म जमा किया
- वरिष्ठ नेताओं के साथ कलेक्टर में जमा किया नामांकन
- सांसद सहित हजारों समर्थकों की रही मौजूदगी
- अपने विकास कार्यों को गिनाया
देवास/संजू सिसोदिया - भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित विधानसभा निर्वाचन-2023 कार्यक्रम अंतर्गत देवास जिले में 30 अक्टूबर तक निर्देश पत्र प्राप्त किया जा रहे हैं। देवास जिले में गुरुवार को विधानसभा हाटपिपल्या-172 में मनोज चौधरी पिता नारायण सिंह चौधरी ने देवास शाजापुर सांसद सोलंकी व पूर्व पाठ्यपुस्तक निगम अध्यक्ष रायसिंह सेंधव के साथ जाकर अपर कलेक्टर एवं अपर जिला दंडाधिकारी न्यायालय देवास के समक्ष फॉर्म जमा करवाया। चौधरी ने फार्म जमा करने के बाद क्षेत्र से आए सभी कार्यकर्ताओं का आभार माना।
इसे भी पढे - आबकारी की एक और कार्यवाही, आचार संहिता में देवास आबकारी की अवैध मदिरा परिवहन बनाने के विरुद्ध कार्यवाही।
Comments
Post a Comment