आबकारी की एक और कार्यवाही, आचार संहिता में देवास आबकारी की अवैध मदिरा परिवहन बनाने के विरुद्ध कार्यवाही।
भारत सागर न्यूज/देवास - कलेक्टर महोदय देवास ऋषव गुप्ता के निर्देशानुसार एवं सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी के मार्गदर्शन में दिनांक 26.10.2023 को व्रत देवास ब के प्रताप नगर किर्लोस्कर कंपनी के जंगल एवं कंजर मोहल्ले में आबकारी द्वारा कार्यवाही की गई। जिसमें में कुल 3 प्रकरण दर्ज किए गए। कार्यवाही के दौरान, 35 पाव देशी मदिरा 10 लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा 500 किलो महुआ लाहन बरामद किया गया।
लाहन को मौके पर विधिवत नष्ट किया गया। जप्त सामाग्री का मूल्य लगभग 55150 रुपए है। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक डी.पी.सिंह ,आरक्षक नितिन सोनी, आशीष गुप्ता, निहाल, वैशाली, निकिता ,सम्मिलित थे। इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
इसे भी पढे - निगम आयुक्त ने दो फर्मों को किया ब्लेक लिस्टेड।
Comments
Post a Comment