राजनीतिक दल के प्रत्याशी शामिल करें नगर के इन मुद्दों को अपने स्थानीय घोषणा पत्र में....

  • देवास विधानसभा के घोषणा पत्र में शामिल करें इन मुद्दों को राजनीतिक दल। 



भारत सागर न्यूज/देवास। सामाजिक कार्यकर्ता ललित चौहान ने नगर हित के मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल एवं जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज राजानी के नाम कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर शर्मा को प्रेषित किया जिसमें बताया गया कि देवास विधानसभा के स्थानीय घोषणा पत्र में इन मुद्दों को शामिल करें दोनों ही राजनीतिक दल जिसमें प्रमुख मुद्दे इस प्रकार है। 


रोजगार संबंधित मुद्दे

  • देवास औद्योगिक इकाइयों में स्थानीय युवाओं की प्रथम प्राथमिकता तय होना चाहिए।
  • देवास स्थानीय छोटे एवं बड़े उद्यमियों के लिए औद्योगिक क्षेत्र में आरक्षित भूमि पर भू आवंटन की प्रथम प्राथमिकता होना चाहिए।

शैक्षणिक मुद्दे..... 

  • देवास स्थानीय युवाओं के अध्ययन हेतु औद्योगिक क्षेत्र में टूल रूम की स्थापना करना चाहिए। 
  • देवास में अशासकीय विद्यालयों कि वास्तविक शैक्षणिक शुल्क को हर विद्यालय के द्वारा नोटिस बोर्ड (सूचना पटल ) पर अनिवार्य रूप से बोर्ड पर लगाए जाने को सुनिश्चित करना चाहिए।
पर्यावरण संबंधी मुद्दे.... 

  • औद्योगिक क्षेत्र में औद्योगिक इकाइयों से निकलने वाले दूषित जल के उपचार हेतु ( सीईटीपी) दूषित जल उपचार संयंत्र की स्थापना करना चाहिए। जिससे की भूमिगत जल सम्पदा को सुरक्षित रखा जा सके। शहर में वायु प्रदूषण को रोकने हेतु नगर वन तथा उद्यानिकी हेतु आरक्षित भूमियों पर सर्वप्रथम वृक्षारोपण करना चाहिए।


खेलकूद एवं खिलाड़ियों संबंधी मुद्दे..... 

  • देवास शहर की जनसंख्या अनुरूप युवाओं के खेलकूद हेतु नए स्टेडियम निर्मित करवाना चाहिए। देवास नगर की जनसंख्या अनुरूप नए तरण ताल ( स्विमिंग पूल) निर्मित करवाना चाहिए।
मनोरंजन एवं उद्यानों से संबंधित मुद्दे 

  • देवास नगर की जनसंख्या अनुरूप ही शहर के प्रमुख चार भागों में चार शहर स्तरीय उद्यान निर्मित करवाकर एवं बच्चों के मनोरंजन हेतु वहां पर संसाधन लगाए जाना चाहिए। अभी वर्तमान में शहर स्तरीय एक ही उद्यान है-मल्हार स्मृति उद्यान जो कि नगर की जनसंख्या अनुरूप पर्याप्त नहीं है।
जल जमाव एवं निकासी संबंधी मुद्दे..... 

  • {स्ट्राम वाटर ड्रेन सिस्टम) वर्षा जल निकास प्रणाली बरसाती जल निकास तंत्र की स्थापना करना चाहिए। देवास नगर के नैसर्गिक जल निकासी के नालों को चिन्हित कर एवं पक्के नाले निर्मित करना जिससे कि नगर में जल जमाव या बाढ़ की स्थिति निर्मित नहीं होगी एवं अतिक्रमणधारी और भू-माफिया से प्राकृतिक जल निकासी के नालों को बचाया जा सके।
मार्गाे एवं यातायात संबंधी मुद्दे..... 

  • नगर तथा ग्राम निवेश देवास विभाग से शहर के सभी स्वीकृत रहवासी क्षेत्र में रोडो हेतु जमीन आरक्षित की जाती है उतने ही चौड़े रोड़ निर्मित किए जाना चाहिऐ, जिससे कि वहां निवासरत लोगों का आवागमन सुगमता से हो सके, एवं अतिक्रमणधारियों से उन रोड़ों को बचाया जा सकें। नगर के हर चौराहों पर आवश्यकता अनुसार स्पीड ब्रेकर एवं ट्रैफिक सिग्नल और कैमरे लगाए जाना चाहिए।
नगर पालिका निगम देवास संबंधित मुद्दा..... 

  • नगर पालिका निगम को नर्मदा प्राधिकरण से 512 करोड़ से अधिक मिले पानी के बिल को शासन स्तर पर माफ करवाना चाहिए। निजी संस्था देवास वाटर प्रोजेक्ट को शिप्रा बैराज की निशुल्क उपयोग की अनुमति शासन के द्वारा दी गई है निगम हित में निरस्त करवाना चाहिए।


पत्रकार भवन का मुद्दा.... 

  • पत्रकार भवन हेतु भूमि आवंटन करना चाहिए। पत्रकार भवन निर्माण करवाना चाहिए।
  • जल संचय की योजना पुनः चालू करने का मुद्दा।
                                        लोधरी परियोजना को पुनः चालू करना चाहिए ताकि नर्मदा प्राधिकरण से निगम को महंगा पानी नहीं खरीदना पड़ेगा। सामाजिक कार्यकर्ता ललित चौहान का कहना है कि मुझेे पूरी उम्मीद है कि राजनैतिक दल शहर हित में इन मुद्दों को अपनी पार्टी के स्थानीय घोषणा पत्र में शामिल करेंगे। 





 








Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !