देवास की सबसे विशाल माताजी की प्रतिमा संग मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम, लक्ष्मण एवं हनुमान जी बने आकर्षण का केन्द्र - भक्तों की लग रही भारी भीड़....
भारत सागर न्यूज/देवास। शिवशक्ति नवदुर्गा उत्सव समिति द्वारा सुभाष चौक सराफा बाजार में प्रतिवर्षानुसार इस 40वें वर्ष भी शारदीय नवरात्रि महोत्सव धूमधाम एवं पारम्परिक रूप से मनाया जा रहा है। समिति द्वारा इस बार अयोध्या में निर्मित हो रहे भव्य श्री राम मंदिर की प्रतिकृति के स्वरूप में बने भव्य पाण्डाल में देवास की सबसे विशाल 19 फीट की माताजी की प्रतिमा जिसमें मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी, भ्राता लक्ष्मण जी और वीर बजरंगबली हनुमान जी के स्वरूप की स्थापना की गई है।
इसे भी पढे - कलेक्टर गुप्ता और एसपी उपाध्याय ने किया माताजी टेकरी पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण.....
पूरे नगर सहित आसपास से भक्तजन माता पंडाल पर दर्शन के लिए पहुंच रहे है। समिति द्वारा स्थापित की गई माता रानी की भव्यता प्रतिदिन पूरे देवास शहर में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। प्रतिदिन रात्रि 9 बजे संगीतमय महाआरती की जाकर प्रसादी का वितरण किया जा रहा है। माता की प्रतिमा निहारने के लिए शहर ही नहीं अन्य नगरों से भी आने वाले भक्तों का जनसैलाब उमड़ रहा है। समिति ने नगर के समस्त श्रद्धालु जनों से अधिक से अधिक संख्या में सुभाष चौक पहुंचकर मातारानी के दर्शन लाभ लेने का आग्रह किया है।
Comments
Post a Comment