त्रिलोक नगर गृह निर्माण मर्यादित संस्था के संचालक मण्डल के चुनाव सम्पन्न, रहवासी संघ ने मारी बाजी....

 


भारत सागर न्यूज/देवास। त्रिलोक नगर गृह निर्माण मर्यादित संस्था के संचालक मण्डल के चुनाव करीबन 20 वर्ष बाद निर्वाचन प्रक्रिया के साथ सम्पन्न हुए। त्रिलोक नगर रहवासी संघ के संयोजक अनिल सिंह ठाकुर ने बताया कि संस्था में 11 संचालक चुने जाना थे। रिटर्निंग अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर संजीव सक्सेना की निगरानी में सम्पन्न हुए चुनाव में संचालक मण्डल हेतु कुल 24 उम्मीदवार खड़े हुए। जिसमें त्रिलोक नगर रहवासी संघ के 7 उम्मीदवार सामान्य वर्ग से मुकेश कुमार रावत, संतोष जोशी, नरेन्द्र दांडगे, उत्तमराव चड़ोकर, गणेश पवार, महिला वर्ग से सुनन्दा विकास भोले, उर्मिला व्यास ने विजयी हांसिल की। 







वहीं दूसरी पेनल में खड़े हुए पूर्व अध्यक्ष टीपी तिवारी स्वयं चुनाव हार गए। तिवारी की पेनल के 4 सदस्य निर्वाचित हुए। विगत 30 वर्ष से संस्था पर टीपी तिवारी व उनके संचालक मण्डल की पेनल का कब्जा था। साथ ही संस्था के निर्वाचन भी निर्विरोध टीपी तिवारी द्वारा सम्पन्न कराए जा रहे थे। त्रिलोक नगर रहवासी संघ के विरोध पश्चात विधि पूर्वक चुनाव सम्पन्न हु। जिसमें त्रिलोक नगर रहवासी संघ के 7 संचालको ने प्रचण्ड बहुमत के साथ बाजी मारी।  11 संचालक मण्डल की विजयी पेनल का त्रिलोक नगर में विजयी जुलूस ढोल-ढमाकों के साथ निकालकर जोरदार स्वागत किया गया। शांतिपूर्ण निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराए जाने पर रिटर्निंग अधिकारी एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों का आभार त्रिलोक नगर रहवासी संघ के अनिल सिंह ठाकुर ने आभार माना।  




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में