सेवानिवृत्त सैनिकों व सिख समाज ने शहीदों की याद में किया विष्णुसहस्रनाम का पाठ.....




भारत सागर न्यूज/देवास। सोलह श्राद्ध पक्ष में शहर के मण्डूक पुष्कर पर वीर शहीदो की आत्मशांति हेतु विष्णुसहस्त्रनाम पाठ का आयोजन किया जा रहा है। अंतिम दिवस पर सेवानिवृत्त सैनिकों व सिख समाज के द्वारा शहीदों की आत्मशांति के लिए श्रध्दासुमन अर्पित कर श्री विष्णुसहस्रनाम पाठ का सामुहिक पाठ किया गया। पाठ के पश्चात राष्ट्रगान गा कर भारत माता की जय के नारे लगाए गए।





आयोजन के दौरान सेवानिवृत्त सैनिक राम भाई पटेल ने बताया कि यह एक अविस्मरणीय आयोजन रखा गया है।हमने सभी सैनिकों के साथ विष्णुसहस्रनाम पाठ का वाचन किया। हम ये चाहते हैं कि देवास से शुरू हुई इस परंपरा को हम कन्याकुमारी तक पहुंचायेगे। एक्स सर्विसमैन वेलफेयर सोसाइटी देवास सदस्य कैप्टन रामबाबू पटेल कप्तान, सिख समाज से गुरुचरण सलूजा, जगजीत सिंह, राजेंद्र सिंह सूबेदार एसके चौहान धर्मेंद्र सिंह भदोरिया मोड सिंह धाकड़ माखन सिंह सोलंकी मनोहर सिंह सोलंकी बलबीर सिंह परिहार भारत जी पाटीदार सुनील जी चौधरी जगदीश जी चौधरी उमेश शिवहरे राजेंद्र ठाकुर एस आई राकेश बोरासी जी राजेंद्र सिंह पंवार चंद्रप्रकाश जी एलकार सिंह देवड़ा लाखन सिंह राजपूत दिनेश सिंह चौहान व जय हिंद एकेडमी देवास के बहादुर सैनिक,पंडित नीलेश शास्त्री, संयोजक दीपक नाईक सहित साथीगण उपस्थित रहे।














Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में