खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने त्यौहारों के दृष्टिगत खातेगांव के खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण।
भारत सागर न्यूज/देवास - जिले में आम जनता को मिलावट रहित एवं शुद्ध खाद्य पदार्थ प्राप्त हो इसलिए खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा जाँच दल बनाकर कार्यवाही की जा रही है। जाँच दल द्वारा गुरूवार को खातेगांव के खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर जी-9 सुपर मार्केट खातेगांव से ग्रहलक्ष्मी अजवाईन (पैक), कशिश सौंफ (पैक), राजेश पोरवाल महावीर मार्ग खातेगांव से प्रतिक मावा स्वीट (पैक), बन-बन वेफर्स केरामल कोटेड कंफेक्शनरी के 4 नमूनें लेकर जाँच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल को भेजे गये।
इसे भी पढे - शहरभर में बेची जा रही एक्सपायरी डेट की ब्रेड, निगम कर्मचारियों को नही मिल रहा समय पर वेतन, जनसुनवाई में की शिकायत।
दूध एवं दूध से निर्मित खाद्य पदार्थों मावा, पनीर, घी, दही एवं मिठाइयों एवं अन्य खाद्य पदार्थो में होने वाली मिलावट की रोकथाम के लिए सघन अभियान लगातार जारी रहेगा। कार्यवाही के दौरान अभिहीत अधिकारी श्रीमती निर्मला सोमकुवर,श्री सुरेन्द्र ठाकुर, कैलाश वास्केल उपस्थित थे। जिले में आगामी त्यौहारों को देखते हुए कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
इसे भी पढे - देवास जिले में मॉ अन्नपुर्णेश्वरी किसान उत्पादक संगठन की वार्षिक आमसभा का आयोजन सम्पन्न।
इसे भी पढे - 4 वर्षीय निवान डिडवानी ने मुंबई के माडलिंग शो में प्राप्त किया प्रथम स्थान, राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन।
Comments
Post a Comment