खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने त्यौहारों के दृष्टिगत खातेगांव के खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण।




भारत सागर न्यूज/देवास - जिले में आम जनता को मिलावट रहित एवं शुद्ध खाद्य पदार्थ प्राप्त हो इसलिए खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा जाँच दल बनाकर कार्यवाही की जा रही है। जाँच दल द्वारा गुरूवार को खातेगांव के खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर जी-9 सुपर मार्केट खातेगांव से ग्रहलक्ष्मी अजवाईन (पैक), कशिश सौंफ (पैक), राजेश पोरवाल महावीर मार्ग खातेगांव से प्रतिक मावा स्वीट (पैक), बन-बन वेफर्स केरामल कोटेड कंफेक्शनरी के 4 नमूनें लेकर जाँच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल को भेजे गये। 


दूध एवं दूध से निर्मित खाद्य पदार्थों मावा, पनीर, घी, दही एवं मिठाइयों एवं अन्य खाद्य पदार्थो में होने वाली मिलावट की रोकथाम के लिए सघन अभियान लगातार जारी रहेगा। कार्यवाही के दौरान अभिहीत अधिकारी श्रीमती निर्मला सोमकुवर,श्री सुरेन्द्र ठाकुर, कैलाश वास्केल उपस्थित थे। जिले में आगामी त्यौहारों को देखते हुए कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।


















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग