नवमी पर हुए जगह-जगह हवन कन्या पूजन और भंडारे......




भारत सागर न्यूज/भौरासा निप्र/चेतन यादव - नवरात्रि में जहां 9 दिन तक भक्तों द्वारा मां की भक्ति की जाती है जिसके पश्चात अंतिम दिन नगर के समस्त माता पंडालों में कन्या पूजन भंडारे का आयोजन किया गया। सभी माता पांडालो मंदिरों में हवन पूजन किया गया, जिसमें नगर की सुख-समृद्धि की कामना के लिए प्रार्थना की गई।  नगर में लाल माता मंदिर अन्नपूर्णा मंदिर अंबे माता मंदिर शक्ति माता मंदिर संत तुलसी मार्ग पर स्थित नौ देवियों के मंदिर पर हवन पूजन किया गया। 



प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नगर के वसूली पटेल यशवंत सिंह राजपूत द्वारा खेड़ापति हनुमान मंदिर एवं शक्ति माता मंदिर पर हवन किया गया, जिसे नगर परिषद संजय जोशी के द्वारा हवन करवाया गया। नगर में संपन्न हुए भंडारों में काफी भीड़ देखी गई व नौ दिन तक चले इन आयोजनों में कई कार्यक्रम हुए हैं, जिसमें नगर में काफी चहल-पहल बनी रही, उसके बाद अंतिम नवरात्र पर भंडारा यज्ञ के साथ नवरात्रि समापन हुआ। वही नगर में बैठी नवदुर्गा उत्सव समितियों में नगर परसाई मनोज जोशी के द्वारा हवन पूजन संपन्न कराए गए। 












Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में