Video - कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार प्रत्याशी राजवीर सिंह बघेल का जनसंपर्क, नेवरी के बरोठा फाटे से हुआ जनसंपर्क प्रारंभ।
- ग्रामीण जनता ने ढोल ताशे के साथ निकाला जनसंपर्क
- अल्प समय की सरकार की उपलब्धियां बताई
भारत सागर न्यूज/नेवारी/सुरेश कछावा - विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस व बीजेपी के प्रत्याशियों का जनसंपर्क दौर लगातार जारी है। इसी के चलते हाटपिपलिया विधानसभा क्षेत्र 172 में विधायक प्रत्याशी राजवीर सिंह बघेल ने सैकड़ो कार्यकर्ता के साथ जनसंपर्क शुरू किया। इसी के बीच राजेंद्र सिंह बड़ी चुलाई ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए। सभी कार्यकर्ताओं का नेवरी कांग्रेस कमेटी की ओर से पुष्प माला पहनकर स्वागत किया।
इसे भी पढे - हाटपिपलिया से बीजेपी प्रत्याशी मनोज चौधरी ने भरा नामांकन, सांसद सहित हजारों समर्थकों की रही मौजूदगी।।
कांग्रेस में शामिल होने की बधाई दी। जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी राजवीर सिंह बघेल का स्वागत जगह-जगह ढोल धमाकों के साथ स्वागत किया व अब की बार हाटपीपल्या विधानसभा मैं परिवर्तन कर राजवीर सिंह बघेल को विधायक बनाने का संकल्प लिया व मतदाताओं ने तिलक लगाकर व पुष्प माला पहनकर आशीर्वाद दिया। जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी राजवीर सिंह बघेल के साथ नेवरी के समस्त युवा कार्यकर्ता शामिल रहे।
इसे भी पढे - आबकारी की एक और कार्यवाही, आचार संहिता में देवास आबकारी की अवैध मदिरा परिवहन बनाने के विरुद्ध कार्यवाही।
Comments
Post a Comment