भाजपा प्रत्याशी गायत्री राजे पवार का जनसंपर्क के दौरान जगह-जगह हुआ स्वागत।

 भाजपा सरकार ने बगैर किसी भेदभाव के हर वर्ग को दिया है सरकारी योजनाओं का लाभ। 




भारत सागर न्यूज/देवास। एक समय था, जब हमारे मकान कच्चे थे और बारिश के समय हमारे मकान में चारों तरफ से पानी रिसता था। यहां तक की घर में सोने की जगह नहीं रहती थी। ऐसे समय में यदि कोई मेहमान आ जाता था तो हमें शर्म महसूस होती थी, लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना में हमारा घर पक्का हो गया। साथ ही हमें इलाज, राशन और अन्य तरह की सुविधा मिल रही है। इतना ही नहीं हमारी बेटियों को मुफ्त में शिक्षा एवं चिकित्सा की सुविधा भी मिल रही है। यह सब भाजपा सरकार की देन है।



इसे भी पढे - 37 वे नेशनल गेम्स गोवा में दिशा रेड्डी ने दिलाया पेंचक सिलाट में मप्र को पहला स्वर्ण पदक।


शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी गायत्री राजे पवार के जनसंपर्क के दौरान रहवासियों ने ये बातें कही। भाजपा प्रत्याशी गायत्री राजे पवार को अपने बीच में देखकर रहवासी उत्साहित नजर आए। घर-घर से पुष्पवर्षा के साथ उनका स्वागत किया। यहां लगभग 1200 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है। ये सभी पहले कच्चे मकान में रहते थे। अब पक्के घर में बगैर किसी परेशानी के जीवन यापन कर रहे हैं। इन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ भी मिल रहा है। इन क्षेत्रों में पक्की सड़कों का जाल बिछ चुका है। सड़कें पक्की हुई तो रहवासियों को कीचड़भरे रास्ते से निजात मिली है।





इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी गायत्री राजे पवार ने कहा, कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने बिना किसी भेदभाव के प्रदेश की जनता को परिवार का सदस्य मानकर योजनाओं का लाभ दिया है। वर्तमान में लाडली बहना योजना का लाभ लगभग प्रत्येक महिला को दिया है, इसलिए 17 नवंबर को होने वाले चुनाव में भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल पर बटन दबाना है।


इसे भी पढे - आयुक्त कर रहे हैं वार्डों का सतत् निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये जाने वाले कर्मचारियों पर की जा रही सख्ती से कार्यवाही।


इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष बहादुर मुकाती ने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास तथा सबका विश्वास को लेकर काम करती है। जनसंपर्क के दौरान महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, भाजपा नेता मदनलाल कहार, सभापति रवि जैन, ओम जोशी, भरत चौधरी, पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, अंसार अहमद, मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी, विशाल रघुवंशी, अजय पंडित, महामंत्री गणेश पटेल, धर्मेंद्रसिंह बैस, संतोष पंचोली, विशाल दायमा, नयन कानूनगो, राजकिशोर यादव, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष राखी झालानी, मंडल अध्यक्ष ममता मोदी, मधु शर्मा, नीतू जाधव, मोनिका शर्मा, बबीता राणावत, प्रिया शर्मा, असलम घोसी, पार्षद राजेंद्र ठाकुर, मिलिंद सोलंकी, मुस्तफा अहमद, जुगनू गोस्वामी, धर्मेंद्र चंदेल, गोविंदा ठाकुर, केशव जोशी, राजवर्धन यादव, अभिषेक गोस्वामी आदि मौजूद थे।


इसे भी पढे - कलेक्‍टर गुप्‍ता ने 3 आरोपियों को किया जिलाबदर।








इसे भी पढे - ब्रह्म मिसाइल से हुआ रावण दहन, कलाकारों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां।




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !