गुर्जर समाज पर ग्वालियर में हुई कार्यवाही वापस लिए जाने को लेकर अ.भा. गुर्जर महासभा ने सौंपा ज्ञापन।
भारत सागर न्यूज/देवास। गुर्जर समाज के लोगों पर ग्वालियर में की गई कार्यवाही वापस लेने की मांग को लेकर अखिल भारतीय गुर्जर महासभा देवास एवं समस्त गुर्जर समाज ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा। महासभा जिला अध्यक्ष मनोहर सिंह कराड़ा ने ज्ञापन में बताया कि गुर्जर एक राष्ट्रभक्त और धर्म रक्षक जाती है। गुर्जर सदा से ही देश और धर्म की रक्षा के लिए लड़ते-मरते और मिटते रहे हैं। यह समाज मुगलों से लड़ा अंग्रेजों से लड़ा इसके कारण पिछड़ गया। आजादी के बाद भी उचित अवसर नहीं मिलने के कारण वर्तमान काल में पिछड़ा हुआ है। इस समाज की कुछ मांगे हैं उन मांगों को लेकर गत 25 सितंबर 2023 को ग्वालियर में समाज का महाकुंभ हुआ था। सभा पश्चात गुर्जर समाजजन सरकार के सामने मांगो का ज्ञापन देने के लिए ग्वालियर कलेक्ट्रेट गए थे। कलेक्ट्रेट में पहले से तैनात पुलिस वालों ने गुर्जरों के ऊपर लाठी चार्ज कर दिया और आंसू गैस के गोले छोड़े, जिससे भीड़ आक्रोशित हो गई और अनियंत्रित हो गई।
पुलिस और गुर्जर समाज की भीड़ के बीच में मारपीट हुई। नियम से देखा जाए तो दोनों पक्षों के ऊपर एक समान कार्रवाई होनी चाहिए। लेकिन केवल एक पक्षीय कार्रवाई की गई। केवल गुर्जर समाज के लोगों के पर अंधाधुंध और बड़ी धाराओं में कार्रवाई की जा रही है, जिससे पूरे देश के गुर्जर आक्रोशित है। अगर कारवाई नहीं रोकी गई और जिन पर कार्रवाई की गई उन्हें वापस नहीं लिया तो अतिशीघ्र गुर्जर समाज सडक़ पर उतरेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की रहेगी।
ज्ञापन के दौरान लाड़सिंह गुर्जर, अनिल गुर्जर, चेतन गुर्जर, रजत, कवि अर्जुन अनुज, संजू गुर्जर, शुभम गुर्जर, संजय गुर्जर, रवि पटेल, प्रकाश गुर्जर, भगवानसिंह गुर्जर, रामलाल गुर्जर, विजेन्द्र गुर्जर, अजय सिंह ठाकुर, बाबुलाल पटेल, रविंद्र गुर्जर, अजयसिंह गुर्जर, रामसिंह गुर्जर, डॉ. गोविन्द गुर्जर, सोहनसिंह गुर्जर, रामसिह गुर्जर, आनंदराम गुर्जर, राहुल सिंह गुर्जर, जागेश्श्वर गुर्जर, संतोष गुर्जर, बनेसिंह, कमलसिंह गुर्जर, संतोष गुर्जर, विनोद गुर्जर, राहुल गुर्जर, राधाकिशन, दिलीप सिंह, करणसिंह गुर्जर जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय युवा गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति, रामचंद्र गुर्जर, अंकित घुरैया, जितेन्द्र गुर्जर, आकाश गुर्जर, जि़म्मी गुर्जर, इश्वर गुर्जर, फूलसिंह गुर्जर, मनोज गुर्जर, विष्णु गुर्जर, उत्तम सिंह गुर्जर, राजा गुर्जर, मनोज गुर्जर, जिगर गुर्जर, लाड़सिंह गुर्जर, राजेंद्र गुर्जर, सीताराम, रामचंद्र कराड़ा, रोहित गुर्जर, संतोष, जगदीश गुर्जर, रवीश गुर्जर, कैलाश गुर्जर, कमलसिंह गुर्जर, श्याम गुर्जर, इंदर गुर्जर, निर्भयसिंह गुर्जर, मेहरबान सिंह, विक्रम सिंह, राधेश्याम, मानसिंह, लाखनसिंह, पप्पु, इंदरसिंह आदि समाजजन उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment