जिले भर में आयोजित हुई ओलंपियाड परीक्षा।
भारत सागर न्यूज/देवास। जिला मुख्यालय देवास सहित जिले के पांच अन्य केंद्रों पर सैकडो बच्चे ओलंपियाड परीक्षा में सम्मिलित हुए। देवास विकासखंड स्त्रोत समन्वयक किशोर वर्मा ने बताया कि देवास विकासखंड में 624 विद्यार्थी ओलंपियाड परीक्षा में सम्मिलित होकर जिला स्तरीय परीक्षा में अपना हुनर आजमाया। शासकीय उ.मा.वि. चिमनाबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रातः11.00 बजे से ओलंपियाड परीक्षा प्रारंभ हुई। कक्षा 2 री,3 री के बच्चो ने हिंदी,इंग्लिश एवं गणित कक्षा छठी से आठवीं के बच्चे हिंदी,संस्कृत और इंग्लिश विषय की परीक्षा में बच्चे सम्मिलित होंगे। परीक्षा केंद्र तक बच्चो को लाने ले जाने हेतु वाहन व्यवस्था एवं परीक्षा केंद्र पर बच्चो पालकों के लिए भोजन व्यवस्था सहित बच्चो की सभी सुविधाओं का ध्यान रखा गया।
परीक्षा कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जनशिक्षक,प्रधान पाठक,और शिक्षको की टीम गठित की गई जनशिक्षक सहज सरकार, करण चौधरी,दिनेश परमार, करतार सिंह नरवरिया, पंजीयक हेतु गिरीश चौरे,भीम सिंह पवार,कपिल चौधरी,राजकुमार पटेल,का विशेष सहयोग रहा।परीक्षा पर्यवेक्षक के रूप में निसार खान,महेश सोनी,संजय कारपेंटर,प्रीति जायसवाल,आदि का सहयोग रहा। 6 अक्टूबर को कक्षा चौथी एवं पांचवी के विद्यार्थियों के लिए हिंदी इंग्लिश एवं गणित का पेपर होगा। कक्षा छठी से आठवीं के लिए विज्ञान गणित एवं प्रश्न मंच का पेपर रहेगा। ओलंपियाड परीक्षा का अवलोकन राज्य शिक्षा केंद्र की प्रतिनिधि प्रमिला सिंह डीपीसी प्रदीप जैन,द्वारा किया गया सभी व्यवस्थाएं देखकर प्रसन्नता व्यक्त की।यह जानकारी महेश सोनी ने दी।
इसे भी पढे - कलेक्टर गुप्ता ने 2 आरोपियों को किया जिलाबदर।
Comments
Post a Comment