भारतीय डाक विभाग द्वारा मनाया डाक दिवस एवं डाक सप्ताह, प्रतिदिन होंगे जन जागरूकता आयोजन।



भारत सागर न्यूज/देवास। भारतीय डाक विभाग द्वारा विश्व डाक दिवस एवं डाक सप्ताह मनाया जाएगा। इस वर्ष के विश्व डाक दिवस की थीम टुगेदर फॉर ट्रस्ट रहेगी। डाक विभाग 9 अक्टूबर को डाक दिवस मनाया। दिनांक 10 से 13 अक्टूबर तक डाक सप्ताह मनाया जाएगा। डाक सप्ताह अंतर्गत वित्तीय सशक्तिकरण दिवस, फिलेटली दिवस, डाक और पार्सल दिवस एवं पीएलआई/आरपीएलआई लॉग इन दिवस, अन्त्योदय दिवस के रूप मनाते हुए जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे। 


इस उपलक्ष्य पर इंदौर क्षेत्र के इंदौर मोफसिल संभाग द्वारा उक्त दिवसों में प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन एवं ग्राहकों को जागरूक करते हुए उन्हें विभाग की जनहित की एवं अत्यंत लाभकारी योजनाओं के बारे में अवगत करायेंगे। डाक सप्ताह में इंदौर मौफसिल सम्भाग के सभी 52 डाकघर/उपडाकघर एवं 537 शाखा डाकघरों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आम जनता एवं ग्राहकों को डाकघर की योजनाओ का लाभ प्रदान किया जायेगा। 


डाकघर में डाक, स्पीड पोस्ट पार्सल, बचत योजनाएं (बचत खाता, आवर्ती खाता, सावधि जमा खाता, मासिक आय योजना, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना , पीपीएफ, महिला सम्मान बचत पत्र, सुकन्या समृधि खाता , किसान विकास पत्र, राष्ट्रीय बचत पत्र इत्यादि), डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक बचत खाते की लाभकारी योजनाएं निवेश हेतु उपलब्ध है। 






 











Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग