किसी भी प्रकार के नशे से मनुष्य की मुक्ति सभव नही संत रामपाल जी महाराज....




भारत सागर न्यूज/देवास/ संजू सिसोदिया - देवास तहसील के गांव डुगरिया में रविवार को LED के माध्यम से जिला स्तरीय सत्संग का आयोजन संपन्न हुआ। LED के माध्यम से संत रामपाल जी महाराज के प्रवचनों को दिखाया गया। सत्संग में संत रामपाल जी महाराज ने युवा पीढ़ी में बढ़ते नशे व समाज में फैला पाखंड वाद पर जोर दिया व शुभ संदेश मानव जाति को सुनाया। सन्त रामपाल जी महाराज ने अपने प्रवचनों में धर्म शाश्त्र को आधार बता कर मानव को संदेश दिया कि शास्त्र अनुकूल भक्ति से ही मनुष्य की मुक्ति सभव है। वही सत्संग स्थल की जानकारी देते हुवे भक्त पिर्तम दास ने बताया कि देवास तहसील के डुगरिया गांव में  सत्संग सुने पूरे देवास जिले से संगत आई हुई है। करीबन दो हजार से उफर संगत ने संत रामपाल जी महाराज के मंगल प्रवचनो का श्रवण किया व उनके द्वारा लिखी गई विश्व सुप्रसिद्ध पुस्तक जीने की रहा व ज्ञान गंगा पुस्तक लोगो ने पढ़ने के लिये ली। 





सत्संग सुने आये श्रद्धालुओं के लिये पीने के ठंडे पानी व चाय बिस्किट की व्यवस्था रखी गई। डुगरिया गांव के सरपंच पति ने बताया कि सत्संग में आये पूरे देवास जिले से श्रद्धालुओं ने सन्त रामपाल जी महाराज  के प्रवचनों को सुन कर जो अपने जीवन मे बदलाव किये है, वो आश्चर्य जनक थे दो हजार की भीड़ में एक भी व्यक्ति नशा करते हुवे नही दिखा। अनुशासन का भी परिचय दिया। गाड़ियों को पार्किंग में व्यवस्थित रखी व साफ सफाई का भी पूरा ध्यान रखा। सत्संग समाप्ति के बाद ग्राउंग में कही भी कचरा नजर नही आया। मैं कोटि-कोटि प्रणाम करता हु सन्त रामपाल जी महाराज के श्री चरणों मे  जिनके अद्भुद ज्ञान ने भाई चारे के साथ एक स्वच्छ समाज का निर्माण कर रहे है।





 








Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में