चामुंडा कॉम्प्लेक्स पर करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, सोनकच्छ भाजपा प्रत्याशी को काले झंडे दिखाकर करेंगे विरोध....
करणी सेना के प्रदेशअध्यक्ष भदौरिया की प्रेस वार्ता....
समाज को अपशब्द कहने वालों का करेंगे विरोध....
सोनकच्छ विधानसभा के प्रत्याशी सोनकर का विरोध....
पुतला दहन और काले झंडे दिखाकर करेंगे विरोध....
भारत सागर न्यूज/देवास । सोमवार को करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष संतोष सिंह भदोरिया द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में भदौरिया ने बताया कि प्रदेश सरकार ने उनकी मांगे पूरी नहीं की है। हाल ही में निकली जन आशीर्वाद यात्रा में सोनकच्छ विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी राजेश सोनकर ने भी उनकी समाज के लोगों पर गलत टिप्पणी की व उनके साथ गलत व्यवहार किया जिसका वे विरोध करते हैं। हमने उस समय भी राजेश सोनकर का काले झंडे दिखाकर पुतला दहन किया था और आगे भी करेंगे। हम ना तो कांग्रेस के साथ हैं और न ही भाजपा के साथ है। हमारी समाज पर जो भी गलत टिप्पणी करेगा उनके खिलाफ हमारा मोर्चा इसी प्रकार जारी रहेगा।
इस दौरान करणी सेना के राष्ट्रीय युवा मंत्री शैलेन्द्रसिंह तोमर, कोषाध्यक्ष विपेन्द्र भदौरिया, देवास जिला अध्यक्ष गिर्राज सिंह भदौरिया, रोहित सोनी, रविन्द्र ठाकुर, आशीष कुमावत, सतेन्द्र भदौरिया, अवधेश राठौर, रुद्र भदौरिया और सम्मानीय मीडियासाथी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment