देवास जिले में मॉ अन्नपुर्णेश्वरी किसान उत्पादक संगठन की वार्षिक आमसभा का आयोजन सम्पन्न।




भारत सागर न्यूज/देवास - कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की दस हजार एफपीओ बनाने की केन्द्रीय क्षेत्रीय योजनान्तर्गत देवास जिले के विकास खण्ड देवास के अमलावती ग्राम में नाबार्ड द्वारा प्रायोजित एवं बाएफ लाईवलीहुड्स के तकनीकी सहयोग से गठित मॉ अन्नपुर्णेश्वरी किसान उत्पादक संगठन मेण्डकी धाकड़ की वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया। आमसभा में उपसंचालक कृषि श्री आर पी कनेरिया, नाबार्ड डीडीएम देवास श्री ओजस्वी दीक्षित, वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र डॉ. ए.के.बढाया एवं सीबीबीओ बायफ लाइव्लीहुड्स मध्य प्रदेश के राज्य प्रमुख श्री पवन पाटीदार, राज्य समन्वयक एफपीओ अभिराज सिंह काम्बोज, डॉ. के.एस. भार्गव एवं डॉ निशिथ गुप्ता ने अपने अनुभव साझा किये।





      आमसभा में विशेष रुप से एफ.पी.ओ. में नए सदस्यों को जोड़ने पर चर्चा, वर्ष 2021-22 एवं 2022-23  में किये गये कार्या की समीक्षा, वार्षिक लेखा-जोखा का प्रस्तुतीकरण, आगामी वर्ष में किये जाने वाले कार्या की जैसे पशु आहार, मिनरल मिक्चर, हरा चारा, बीज ग्रेडिंग मशीन, प्रोसेशिंग यूनिट, कृषि उत्पाद, क्रय-विक्रय आदि की रुपरेखा तैयार करना, एपीओ की क्षमता वृद्धि के लिये सुझाए गये अन्य बिन्दु आदि पर विस्तुत चर्चा की गयी।

      वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि शासन की कृषि संबधित योजनाओं का सभी को मिलना चाहिए इसके लिये बाएफ लाईवलीहुड्स के माध्यम से गठित इस एफपीओ द्वारा सराहनीय कार्य क्षेत्र में किये जा रहे है। क्षेत्र के सभी कृषको को इसका सदस्य बनकर लाभ लिये जाने हेतु आह्वान किया गया।


      अतिथियों ने अपील की कि कम्पनी के सदस्य जैविक खेती को अपनाने हेतु आगे आकर क्षेत्र में उदाहरण पेश करें। बाएफ लाईवलीहुड्स के पवन पाटीदार ने कहा कि आधुनिक कृषि पद्वितियों को प्रत्येक किसानों तक पहुचाने का कार्य एफपीओ करेगा, कार्यक्रम का संचालन सुखदेव सिंह गौड़ ने किया तथा आभार शिवम धाकड़ ने माना।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग