मद्य निषेध सत्पाह अंतर्गत जिला जेल में बंदी कैदियों को दिलाई नशा मुक्ति की शपथ।
भारत सागर न्यूज/देवास - मद्य निषेध सप्ताह अंतर्गत 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्ति करण विभाग द्वारा नगर निगम एवं गायत्री शक्तिपीठ के सहयोग से जिला जेल परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कैदियों को मद्यपान, धूम्रपान, बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू इत्यादि नहीं करने की शपथ दिलाई गई, जिसमें गायत्री पीठ द्वारा गायन के माध्यम से नशा के विरुद्ध जागरूकता फैलाई गई।
इसे भी पढे - गुर्जर समाज पर ग्वालियर में हुई कार्यवाही वापस लिए जाने को लेकर अ.भा. गुर्जर महासभा ने सौंपा ज्ञापन।
कार्यक्रम में उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग संगीता यादव ने नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक हिमानी मानवारे, समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी राघवेंद्र सेन, आशीष यादव एवं गायत्री शक्तिपीठ से प्रमोद निहाले एवं उनकी समस्त समितिगण उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment