शहरभर में बेची जा रही एक्सपायरी डेट की ब्रेड, निगम कर्मचारियों को नही मिल रहा समय पर वेतन, जनसुनवाई में की शिकायत।

  



भारत सागर न्यूज/देवास। शहर में घरो-घर बेची जा रही पुरानी दिनांक की खाद्य ब्रैड पर लगाम लगाने एवं नगर निगम के सफाई कर्मचारियों, मजदूरों को समय पर वेतन दिए जाने की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता आर.बी. भाई पटेल ने जनसुनवाई में आयुक्त एवं कलेक्टर को आवेदन दिया। पटेल ने बताया कि शहर की प्रतिदिन सुबह शहर की गलियां में फेरी लगाकर ब्रेड बेची जा रही है। कुछ दिनों मैंने एक लडक़े से मार्डन ब्रेड खरीदी थी। जिसे मैंने अपने बच्चें को खिलाई, जिससे वह उल्टी करने लगा। ब्रेड का पैकेट देखा तो पता चला कि ब्रैड पुरानी दिनांक की थी। जिससे पता चलता है कि खाद्य विभाग के अधिकारी अपना कर्तव्य कितना निभा रहे है ? अधिकारियों की लापरवाही के कारण एक्सपायरी डेट की ब्रेड व अन्य सामग्री पूरे शहर में बेची जा रही है, जिस पर लगाम लगाना बहुत जरूरी है। 


वहीं दूसरे आवेदन में बताया कि निगम द्वारा लाखो, करोड़ों रूपए के विकास कार्य किए जा रहे है। वहीं दूसरी ओर निगम के सफाई कर्मचारियों एवं मजदूरो को समय पर वेतन नही दिया जा रहा है। जिससे उन्हें अपने परिवार के पालन पोषण करने में काफी समस्या हो रही है। निगम के अधिकारियों द्वारा ठेकेदारों को समय पर भुगतान नही किया जाता, जिससे ठेकेदार भी कर्मचारियों व मजदूरों का वेतन रोक लेते है। पटेल ने मांग की है कि शीघ्र ही फेरी लगाकर बेचने वाले ब्रेड संचालकों पर कार्यवाही की जाए। साथ ही निगम के कर्मचारियों और मजदूरों को समय पर वेतन का भुगतान किया जाए। शिकायत के पश्चात कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। 





















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में