म.प्र. जम्प रोप टीम आंध्रप्रदेश रवाना, सब-जुनियर नेशनल एवं फेडरेशन कप में दिखाएंगे दम.....
भारत सागर न्यूज/देवास। आंध्र प्रदेश के तेनाली में 15 से 17 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली 20वीं सब जूनियर राष्ट्रीय जम्प रोप प्रतियोगिता एवं फेडरेशन कप में भाग लेने के लिए मध्य प्रदेश जम्प रोप टीम आंध्रप्रदेश के लिए रवाना हुई। उक्त जानकारी देते हुए जम्प रोप एसोसिएशन म.प्र के सचिव अबरार एहमद शेख ने बताया कि मध्य प्रदेश से 26 खिलाडियो का दल तेनाली (आंध्रा प्रदेश) के लिए रवाना हुआ । टीम कोच स्वराज पाटिल, श्याम झाला हैं एवं टीम मेनेजर दुर्गेश यादव है।
म.प्र. टीम का प्रतिनिधित्व वाहिबा शेख, श्रुतिका जसोना, समीक्षा शर्मा, खुशी पटेल, स्वराज पाटिल, निखिल हरोड़े, आयुष्मान कौशल, हर्ष मिश्रा, प्रियांशु गोड, जयदीप चौधरी, सक्षम पटेल, तनिष चौहान, आर्यन होगे, यथार्थ काले, हर्ष कुमावत, अभिषेक परमार, अक्षत जैन, कनिष्क राव काले, अंशुल आंजना, जय सिंह भाटी, वेदांश राठौर, नीरज आंजना, नयन पटेल, चंदन चौधरी, आदि गिर गोस्वामी, अनमोल चौधरी करेंगे। टीम की रवानगी पर देवास जिला जम्प रोप अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, सुशील सोनोने, अभय श्रीवास, अली खान, यश मालवीय, अमन सोलंकी, नीरज शर्मा, अजीज कुरैशी आदि ने शुभकामनाएं दी।
इसे भी पढे - 35 स्वर्ण पदक के साथ देवास बना ओवरऑल चैंपियन।
इसे भी पढे - नेवरी हिमालय पब्लिक स्कूल के होनहार बालक और बालिका ने स्वर्ण पदक और सिल्वर पदक प्राप्त किया।
Comments
Post a Comment