महान गायक किशोर कुमार की संगीत सांझ सम्पन्न, कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुतियां।
भारत सागर न्यूज/देवास। अंदाज़..ए..किशोर द्वारा महाराष्ट्र समाज में आयोजित सांगीतिक कार्यक्रम मैं.. आया.. हूं.. विक्रम पवार के प्रेरणा अंतर्गत जयपुर राजस्थान से पधारी राजस्थान टूरिज्म की ब्रांड एम्बेसडर मुख्य अतिथि करिश्मा हाड़ा, अंकुर प्रताप सिंह गौड़, अध्यक्षता कर रहे पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिलराज सिंह सिकरवार, विशेष अतिथि केकेसी क्लब व संगीत सहारा अखबार के प्रमुख दीपक पाठक इंदौर, दैनिक राष्ट्रीय नवाचार के प्रधान धर्मेंद्र पिपलोदिया देवास, विशेष सहयोगी विजेंद्र उपाध्याय एवम गुणपाल सिंह के सानिध्य में सफलतम रूप से संपन्न हुआ। श्रुधि श्रोतागणों के गरिमामय उपस्थिति में थीम सॉन्ग मैं आया हूं से कार्यक्रम का प्रारंभ गोपाल पंडित, श्रीमती राजकुमारी सोनी, जिनेंद्रसिंह पंवार एवं ठा. विजय बहादुर सिंह राठौड़ आभास द्वारा किया गया। जय साउंड एंड लाइट के सोनू माने एवम कोरस लीडर देवेश रावत द्वारा सजी इस संगीत की महफिल में साथी कलाकार दीक्षा माहेश्वरी सिद्ध, विद्या दवे, निकिता चावड़ा, पूजा यादव, विशाल राठौर, राजकुमार वर्मा ने प्रस्तुतियां दी। मंच संचालन सरगम म्यूजिक के आशुतोष सिद्ध एवम सहसंचालन अरुणिमा कुंवर ेने किया।
संगीत संयोजन देवास के योगेश पाठक एवं असलम शेख द्वारा किया गया। एफबी सोशल मीडिया संघ देवास, यजत इवेंट्स एवं डी.वी. म्यूजिकल इंदौर के सहप्रयोजन से हुए इस कार्यक्रम में मुख्य प्रायोजक के रूप में राजे श्री मार्केटिंग के तेजकरण सिंह परमार, रॉयल्स सेल्स ग्रुप के अजय सिंह बरगोदिया, कुंवर सुरेंद्र सिंह परिहार मारवाड़ कलेक्शन देवास, बालाजी ग्रीन्स के मांगीलाल अग्रवाल, इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार के शैलेन्द्र सिंह नागर, चाँवला रेडीयोज के मनीष चांवला, वीणा साइंस क्लासेस के नितिन गहिले, राधेश्याम सोनी उपस्थित थे। आभार डॉ. तकझरे ने माना।
Comments
Post a Comment