जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता में बच्चों ने लिया बढ़ चढ़कर हिस्सा,
आष्टा में गुरुवार और शुक्रवार को जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता के लिए हर ब्लाक स्तर पर एक केंद्र बनाया गया बीआरसीसी तरुण कुमार बैरागी ने बताया कि आष्टा में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाया गया जिसके केंद्र प्रभारी अमर सिंह परमार प्राचार्य रहे , ओलंपियाड परीक्षा के सफल आयोजन हेतु कंट्रोल रूम स्थापित कर बी ए सी मनोज कुमार विश्वकर्मा, श्रीमती शालिनी सारासिया एमआरसी, श्रीमती प्रतिमा भावक को दायित्व सौंपा गया . ओलंपियाड प्रभारी फूल चंद सांकले बीएसी ने बताया कि कक्षा 2 से 8 तक के बच्चों ने उक्त परीक्षा ओ एम आर शीट पर दी जो कि दो दिन गुरुवार दिनांक 5.10.2023 को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक तीन पारी व शुक्रवार दिनांक 6.10.2023 को प्रातः 10:00 बजे से 5:30 तक चार पारी में कक्षा दो से आठ तक सभी विषयों पर संपन्न हुई जिसमें कुल लक्षित 732 बच्चों में से 706 बच्चों ने सहभागिता की l यह परीक्षा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होती है जिसमें छात्रों के लिए अपने ज्ञान, समस्या समाधान कौशल और महत्वपूर्ण सोच क्षमताओं को प्रदर्शित करने के लिए एक प्लेटफार्म मिलता है ओलंपियाड परीक्षा प्रतिस्पर्धा परीक्षा है जो सभी विषयो में छात्रों के ज्ञान का आकलन करती है ।
सभी बच्चों को आर आर उइके जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र सीहोर व श्रीमती अनीता बडगूजर डाईट प्राचार्य सीहोर ने प्रमाण पत्र व पेन वितरित किए इस मौके पर तरुण कुमार बैरागी बीआरसीसी, अनिल कुमार श्रीवास्तव सह समन्वयक साक्षरता मिशन, महेंद्र सिंह मालवीय (बाबू जी) श्रीदेवजी मेवाड़ा बीएसी, मनोहर लाल विश्वकर्मा बीएसी , हरेंद्र सिंह ठाकुर लेखपाल व समस्त जन शिक्षक उपस्थित रहें परीक्षा के सफल आयोजन हेतु जन शिक्षक जगदीश मालवीय, कृष्ण कुमार सोनी माध्यमिक शिक्षक व जन शिक्षक केदार सिंह परमार राकेश सूर्यवंशी का विशेष सहयोग रहा ।
Comments
Post a Comment