स्वच्छता ही सेवा 1 तारीख 1 घण्टा श्रमदान, स्वच्छता अभियान अन्तर्गत सभी वार्डो मे हुआ श्रमदान।
- सर्वसमाज एवं सर्वव्यापरी संघो द्वारा इस अभियान मे अपनी सहभागीता निभाई।
भारत सागर न्यूज/देवास। स्वच्छता ही सेवा पखवाडा अन्तर्गत देशव्यापी स्वच्छता अभियान एक तारीख एक घण्टा के आयोजन मे नगर निगम द्वारा 1 अक्टुबर रविवार को वार्डवार स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया जिसके तहत 45 ही वार्डो मे श्रमदान किया गया। जिसमे महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश् अग्रवाल, सभापति रवि जैन, विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल, आयुक्त रजनीश कसेरा सभी पार्षद एवं पार्षद प्रतिनिधियो एवं अमलतास अस्पताल व संस्था मित्राय, सिक्ख समाज, व्यापरी प्रकोष्ठ, सभी सामाजिक संस्थायें, रहवासी संघो के पदाधिकारियो तथा शासकीय, अशासकीय स्कुलो के शिक्षको एवं बच्चो के द्वारा स्वच्छता ही सेवा के इस अभियान मे अलग—अलग स्थानो पर श्रमदान किया गया।
इसे भी पढे - शहर में हो रहे निरंतर विकास कार्य, 11 करोड़ 33 लाख की लागत के विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमिपूूजन।
इसी अन्तर्गत मेरी माटी मेरा देश अभियान अन्तर्गत अमृत कलश मे महापौर श्रीमती अग्रवाल, सभापति जैन, विधायक प्रतिनिधि अग्रवाल, जिलाध्यक्ष खण्डेलवाल के द्वारा मिट्टी एवं चावल डाले गये। इस अवसर पर भाजपा नेता बहादुर मुकाती, संजय महाजन, राजू सोनी, नयन कानूनगो, कैलाश दसोरे, निगम सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, सौरभ त्रिपाठी, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया उपयंत्री विजय जाधव, कार्यालय अधिक्षक अशोक देशमुख, रणजीतसिह पंजाबी, सहायक नोडल विशाल जोशी, अरूण तोमर सहित निगम अधिकारी, कर्मचारी एवं नागरिकगणो द्वारा इस अभियान मे बढचडकर हिस्सा लिया।
Comments
Post a Comment