स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत के अंतर्गत कृषक भारती सेवा केंद्र सिया में किसान सभा का आयोजन।

 जैविक खाद से फसल में होती है तेजी से ग्रोथ- धर्मेंद्रसिंह राजपूत




भारत सागर न्यूज/देवास। स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत के अंतर्गत कृषक भारती सेवा केंद्र सिया में कृषक भारती को आॅपरेटिव लिमिटेड देवास द्वारा किसान सभा का आयोजन किया गया। इसमें किसानों को जैविक खेती एवं प्रमाणित बीजों के महत्व सहित अन्य जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मप्र शासन से सम्मानित प्रगतिशील कृषक एवं समाजसेवी धर्मेंद्रसिंह राजपूत उपस्थित थे। अन्य अतिथियों के रूप में कृभको देवास के प्रक्रिया प्रभारी जेपी पाटीदार, स्टोर कीपर सुनील शर्मा, कनिष्ठ विपणन सहायक जितेंद्र ठाकुर आदि उपस्थित रहे।


इसे भी पढे - शिक्षा विभाग की चयन समिति द्वारा (सेवा निवृत्त रिटायरमेंट छोड़कर ) बाकी सब अपने वाले, पहचान वाले, रिश्तेदारों और सिफारिश वाले तथा आर्थिक प्रभाव वालों को ही शिक्षक दिवस पर सम्मानित किया गया...?


मुख्य अतिथि श्री राजपूत ने जैविक खाद से फसल को होने वाले लाभ के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जैविक खाद से फसल में ग्रोथ तेजी से होती है। पौधा स्वस्थ्य रहता है और उसमें फलियां अधिक आती है। प्राकृतिक प्रकोपों को झेलने में भी पौधा सक्षम होता है। जैविक खेती से मिट्टी की उर्वरा क्षमता भी बनी रहती है। उन्होंने किसानों को कृभको तरल जैव उर्वरक, कंपोस्ट के लाभ व उपयोग विधि के बारे में भी बताया।

कार्यक्रम में प्रक्रिया प्रभारी पाटीदार ने कृभको संस्था की कार्य प्रणाली, संस्था द्वारा समितियों एवं किसानों के हितार्थ के किए जाने वाले कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कृभको द्वारा आयात किए जा रहे एमएपी, एपीएस आदि के विषय में चर्चा की। साथ ही उर्वरकों के संतुलित उपयोग के बारे में जानकारी प्रदान की। कृभको के प्रमाणित बीज की उपज और गुणवत्ता के विषय पर चर्चा की। इस अवसर पर आसपास के गांवों के 40 से अधिक किसान उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कृभको देवास के कनिष्ठ क्षेत्रीय प्रतिनिधि राहुल पाटीदार ने किया। आभार सेल्समैन अनूपकुमार सिंह ने माना


इसे भी पढे - दुग्ध उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर, 56 रु प्रति लीटर मिलेगा दूध, 4 रु कम हुआ भाव।
















इसे भी पढे - भगवान परशुराम जी की प्रतिमा को स्थापित कर हम गौरान्वित हैं— विक्रमसिह पवार




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग