बालगढ़ में दोगुने उत्साह के साथ निकला माँ दुर्गा का विसर्जन समारोह।
इसे भी पढे - निगम आयुक्त ने दो फर्मों को किया ब्लेक लिस्टेड।
चल समारोह का श्री गंगोत्री युवा ग्रुप द्वारा मंच बनाकर स्वागत किया गया। ग्रुप आयोजक संदीप मोदी ने बताया कि उक्त आयोजन का यह 13 वर्ष था, जिसके अंतर्गत भक्तों को पुरी-सब्जी की प्रसादी का वितरण किया गया। साथ ही मार्ग से निकलने वाली झांकियो के आयोजको का माता की चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया। शांतिपूर्वक सम्पन्न हुए नवरात्रि पर्व के लिए पुलिस प्रशासन का आभार मानते हुए स्वागत किया गया। चल समारोह में सम्पूर्ण बालगढ़ नगर के हजारों की संख्या में भक्तों ने हिस्सा लेकर सफल बनाया।
Comments
Post a Comment