बालगढ़ में दोगुने उत्साह के साथ निकला माँ दुर्गा का विसर्जन समारोह।


भारत सागर न्यूज/देवास। माँ शारदीय नवरात्रि महापर्व बालगढ़ में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी उत्साह, उमंग एवं परम्परा अनुसार मनाया गया। भक्त नौ दिनो तक माँ आराधना में लीन रहे। नवरात्रि पश्चात ग्यारस पर मातारानी का विसर्जन चल समारोह नगर में निकाला। चल समारोह का शुभारंभ दुर्गा माता मंदिर से हुआ। समारोह में बालगढ़ सहित शंकरगढ़, गणेशपुरी सहित आसपास की कालोनियों से माता की झांकिया पहुंची। प्रात: 11 बजे शुरू हुआ चल समारोह देर शाम तक निकला। समारोह में माता की 15 से अधिक आकर्षक झांकिया सम्मिलित हुई। 




चल समारोह का श्री गंगोत्री युवा ग्रुप द्वारा मंच बनाकर स्वागत किया गया। ग्रुप आयोजक संदीप मोदी ने बताया कि उक्त आयोजन का यह 13 वर्ष था, जिसके अंतर्गत भक्तों को पुरी-सब्जी की प्रसादी का वितरण किया गया। साथ ही मार्ग से निकलने वाली झांकियो के आयोजको का माता की चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया। शांतिपूर्वक सम्पन्न हुए नवरात्रि पर्व के लिए पुलिस प्रशासन का आभार मानते हुए स्वागत किया गया। चल समारोह में सम्पूर्ण बालगढ़ नगर के हजारों की संख्या में भक्तों ने हिस्सा लेकर सफल बनाया। 












Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में