सन फार्मा उद्योग ने बांटी सरकारी स्कूल के बच्चों को खुशियां......



भारत सागर न्यूज/देवास। जिलाधीश ऋषव गुप्ता के मेरी शाला संपूर्ण शाला अभियान में योगदान करते हुए सन फार्मा उद्योग ने अपनी सीएसआर गतिविधि के अंतर्गत सरकारी स्कूलों के बच्चों को फर्नीचर अभियान के तहत सामाजिक संस्था एक्ट इव फाउंडेशन के साथ मिलकर दिग्गीराजा नगर के सरकारी स्कूल के बच्चों को 1.20 लाख के 40 सेट फर्नीचर की सौगात दी, जिसे पाकर अब तक जमीन पर बैठकर पढ़ने वाले नन्हे मुन्नों के चेहरों पर खुशियां झलक उठी।





    कार्यक्रम में अतिथि रूप में सन फार्मा के वरिष्ठ प्रबंधक विवेक भार्गव, प्रवीण रघुवंशी, शिक्षाविद विजय श्रीवास्तव, दिव्या श्रीवास्तव, कल्पना जायसवाल, ऋतु विश्वकर्मा, सुरेंद्र राठौर उपस्थित थे, जिनका स्वागत शाला प्राचार्य कल्पना मालवटकर ने किया। अतिथियों ने सन फार्मा और संस्था एक्ट-इव फाउंडेशन के इस प्रयास को सराहते हुए कहा कि उद्योग और सामाजिक संस्थाएं मिलकर समाज की दशा और दिशा बदलने में जो योगदान दे रहे है, वो निश्चित ही सराहनीय है और बच्चों को चाहिए कि वे अब और मन लगाकर पढ़ाई करें। शाला प्राचार्य ने भी इस अवसर पर सन फार्मा और संस्था एक्ट इव के प्रति आभार व्यक्त किया।




     एक्ट इव फाउंडेशन के अध्यक्ष मोहन वर्मा ने बताया कि अब तक संस्था द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के 25 स्कूलों के बच्चों को सन फार्मा उद्योग तथा अन्य समाजसेवियों की सहायता से 20 लाख से अधिक कीमत के फर्नीचर दिए जा चुके है, जिनका लाभ वंचित वर्ग के हजारों बच्चे ले पा रहे है और ये अभियान सतत जारी है। कार्यक्रम का संचालन संस्था सचिव किशोर असनानी ने किया और अब तक किए सामाजिक प्रकल्पों की जानकारी दी। 





       कार्यक्रम में एक्ट इव के योगेंद्रसिंह चावड़ा सोहनसिंह पवार, मुकेश तिवारी, इसाक भाई,मनीषा असनानी,  स्मिता चावड़ा, श्रीमती गुलाब वर्मा, आलेख वर्मा, राहुल परमार और शाला स्टॉफ सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।

















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में