आचार संहिता में देवास की आबकारी विभाग ने की बड़ी कार्यवाही।
भारत सागर न्यूज/देवास - कलेक्टर महोदय देवास ऋषव गुप्ता के निर्देशानुसार एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्री राजनारायण सोनी के मार्गदर्शन में एवं आबकारी उपनिरीक्षक राजकुमार मंडलोई के नेतृत्व में आज दिनांक 31/10/2023 को जिले की संयुक्त टीम द्वारा आबकारी वृत्त सोनकच्छ के भोरासा कंजर डेरे सर्चिंग की जिसमें कई चलित भट्टियां पाई गई, जिनको नष्ट किया तथा महुआ लाहन व मदिरा बरामद हुई। कार्यवाही मे 80 लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा 4000 किलो ग्राम महुआ लाहन बरामद हुआ। लाहन को मौके पर सैंपल लेकर विधिवत नष्ट किया गया। कार्यवाही में कुल 6 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के तहत पंजीबद्ध कर को विवेचना में लिए गए जप्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 416000 रुपए है।
आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक निधि शर्मा, प्रेम यादव , डी पी सिंह ,उमेश स्वर्णकार, विजय कुचेरिया, मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, दीपक धुरिया आरक्षक बालकृष्ण जसबाल ,विकास गौतम , दीपक तटवाड़े,नितिन सोनी, आशीष गुप्ता,नवागत आरक्षक निहाल , निकिता , वैशाली एवं नगर सैनिक अनिल , केदार चौधरी अन्य सम्मिलित थे, इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
Comments
Post a Comment