भारतीय बौद्ध महासभा ने मनाया धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस एवं अशोक विजयदशमी....




भारत सागर न्यूज/देवास। भारतीय बौद्ध महासभा द्वारा धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस एवं अशोक विजयदशमी मनाया गया। पर्यटन एवं प्रचार सचिव श्रद्धा शिंदे ने बताया कि अशोक विजया दशमी के उपलक्ष्य में उज्जैन पेट्रोल पंप तिराहा स्थित बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया एवं बुद्ध विहार सिद्धार्थ नगर इटावा में त्रिशरण पंचशील बुद्ध वंदना लेकर समस्त बौद्ध उपासक एवं उपासिकाओं और बौद्ध अनुयायियों ने शाहिद किशनराव वानखेडे जी की स्मृति में उनका चित्र विहार में लगाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अशोक विजयदशमी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं तथागत बुद्ध बाबा साहेब अंबेडकर एवं सम्राट अशोक के जीवन से जुड़ी प्रश्नोत्तरी का आयोजन हुआ। जिसमें बच्चे एवं बड़े सभी सम्मिलित हुए एवं भोजन दान दिया।



इस अवसर पर अध्यक्ष प्रहलाद दामोदर, महासचिव संगीता तायडे, कोषाध्यक्ष राजकुमार सिरसाठ, नगर अध्यक्ष हरिभाऊ मोरे, महिला अध्यक्ष सुनंदा शिरसाट, कोषाध्यक्ष आशा गजभिए, सचिव लता मोरे राधाबाई वानखेडे, रुकमणी लोंढे, वरिष्ठ सलाहकार वासुदेव तायडे, गणेश मडामें, सत्यवान पाटिल, साहेबराव दामोदर, आरसी चौकीकर, बाजीराव पटोले, चंद्रभान लोखंडे, तेजराव मेढ़े, मधुकर राऊत, लंकेश गजभिए, अनील लोंढे, डॉ. अंबेडकर राष्ट्रीय युवा संघ अध्यक्ष हेमंत मालवीय, भारतीय बौद्ध महासभा युवा कार्यकर्ता अमर रायबोले, साकेत भीमटे, भारती कोटे, ज्योति दामोदर, जयप्रकाश चौकीकर, राहुल लोखंडे, मुकुल थावलिया, विजय कोटे, संघपाल मोरे, सतीश तायडे, डॉ. दीपक एवं समस्त बौद्ध अनुयाई उपस्थित थे।














Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में