अभिकर्ताओं की कड़ी मेहनत से ही एलआईसी सर्वोत्कृष्ट पायदान पर है - श्री भटनागर




भारत सागर न्यूज/देवास। किसी भी संस्था को ऊंचाइयों पर ले जाने में कंपनी प्रबंधन, अभिकर्ताओं की कड़ी मेहनत व कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। भारतीय जीवन बीमा निगम अभिकर्ताओं द्वारा कर्तव्य निष्ठा के साथ समर्पण भाव से की गई कोशिशों का ही परिणाम है कि एलआईसी आज सर्वोच्च पायदान पर है। यह बात भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा क्रमांक 1 के शाखा प्रबंधक राहुल भटनागर ने विकास अधिकारी शोभराज पँवार के मार्गदर्शन में अभिकर्ता आशीष अग्रवाल द्वारा शाखा का प्रथम एमडीआरटी पात्रता अर्जित करने व श्रेष्ठ कार्यो पर आयोजित सम्मान समारोह में कही।






 शाखा प्रबंधक श्री भटनागर व सहायक शाखा प्रबंधक तेज प्रकाश वर्मा, प्रवीण गेठेवाले द्वारा पगड़ी पहनाकर पुष्प मालाओं से शोभराज पँवार व आशीष अग्रवाल का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर अनुराग श्रीवास्तव, आनंद चौहान, विकास डोंगरे, गजेंद्र चौधरी, कमलेश गुप्ता, मनीष पटेल,कल्पना बिंजवा, कमल सोनी, पवन खंडेलवाल,  रवींद्रसिंह बैस, राजेश शर्मा, जितेन्द्रसिंह तोमर सहित पदाधिकारी उपस्थित थे। यह जानकारी विकास डोंगरे ने दी।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में