बासी दशहरे पर वरिष्ठजनों ने किया रावण दहन, बच्चों ने नि:शुल्क झूले का लिया खूब आनंद।
भारत सागर न्यूज/देवास। कनक बिहारी सेवा समिति के तत्वाधान में बासी दशहरे पर विशाल रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया। समिति सदस्य ने बताया कि श्री कनक बिहारी धाम प्रांगण, शिखर जी धाम में बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक पर्व विजयादशमी पर प्रतिवर्षानुसार तीसरे वर्ष भी 31 फीट ऊंचे रावण का दहन कर मनाया गया। नगर के बालक बालिकाओं ने श्रीराम, सीता, लक्ष्मण बनकर रामलीला का मंचन किया। समिति द्वारा बच्चों के लिए नि:शुल्क झूलों की व्यवस्था की गई थी। जिसका नगर के बच्चों ने जमकर लुफ्त उठाया। रात्रि 8.30 बजे शुरू हुआ रावण दहन आयोजन दो घंटे तक चला, जिसमें रंगारंग आतिशबाजी के साथ रामलीला का मंचन भी हुआ। अंत में नगर के वरिष्ठजनों द्वारा विशाल रावण दहन किया गया।
इसे भी पढे - मतदान जागरूकता पर आधारित झांकी निकाल लोगों को किया जागरूक, पूरे चल समारोह में रही आकर्षण का केन्द्र।
Comments
Post a Comment