शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु सम्पूर्ण जिले में निकाला गया फ्लैग मार्च।




भारत सागर न्यूज/सीहोर/रायसिंह मालवीय - विधानसभा चुनाव  को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन में जिले के थानो द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में कानून व शांति व्यवस्था  बनाए रखने हेतु पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला गया।





उक्त फ्लैग मार्च थाना क्षेत्र के संबधित अनुभाग प्रभारी के नेतृत्व में संबधित थाना प्रभारी एवं थाना तथा विशेष सशस्त्र बल, पुलिस लाइन के बल के साथ थाना क्षेत्र के प्रमुख चौराहों, बाजार तथा संवेदनशील इलाकों से निकाला गया।


इसके अतिरिक्त विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले की सभी सीमाओं पर SST (स्टेटिक सर्विलांस टीम) एवं FST(फ्लाइंग स्क्वाड टीम) तैनात की गई है, जिनके द्वारा जिले की सीमा में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की सघन चेंकिग की जा रही है, तथा वाहनों पर लगे अनाधिकृत नेमप्लेट एवं हूटर भी निकाले जा रहे है, यह प्रकिया आदर्श आचार संहिता लागू रहने तक निरन्तर जारी रहेगी।




 











Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में