क्षिप्रा नदी में पूजा-अर्चना कर भाजपा प्रत्याशी ने किया चुनावी अभियान का श्रीगणेश....
- नदियों को हमारी सनातन संस्कृति में मां का दर्जा है।
इसके पश्चात देवास के प्रसिद्ध नागदा स्थित प्राचीन गणेश मंदिर जाकर उन्होंने भगवान श्रीगणेश की पूजा कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि नागदा का प्राचीन गणेश मंदिर हमारी आस्था एवं श्रद्धा का केंद्र है। परंपरागत रूप से मैं और मेरा परिवार यहां आकर पूजा-अर्चना करता रहा है। भगवान श्री गणेश का आशीर्वाद मुझ पर और मेरे परिवार पर हमेशा रहा है।
इस अवसर पर महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, भाजपा नेता ओम जोशी, हुकम मुकाती, भरत चौधरी, मिलिंद सोलंकी, मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी, चिंटू रघुवंशी, महामंत्रीद्वय गणेश पटेल, धर्मेंद्रसिंह बैस, रघु भदौरिया, जुगनू गोस्वामी, गुणपालसिंह पवार, विष्णु मोदी, मुकेश मोदी, बाबूलाल झंवर, छोगालाल अहिरवार, भेरूलाल चौहान, विजयसिंह सिसौदिया, रामचरण पटेल, आत्माराम पटेल, बाबूलाल मुकाती, यशवंत तिवारी, मौसम पटेल, योगेश पटेल, राजू सोनी आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment