भगवान परशुराम जी की प्रतिमा को स्थापित कर हम गौरान्वित हैं— विक्रमसिह पवार




भारत सागर न्यूज/देवास। श्री विष्णु भगवान के छठे अवतार सर्व ब्राहम्ण समाज के आराध्य देव भगवान राज राजेश्ववर श्री परशुराम जी की प्रतिमा परशुराम वाटिका मे स्थापित कर हम सब अपने आप को गौरान्वित महसुस कर रहे है। उक्त बात विधायक प्रतिनिधि श्रीमंत विक्रमसिह पवार के द्वारा वार्ड 21 गंगा नगर मे स्थित परशुराम वाटिका मे भगवान राज राजेश्वर श्री परशुराम जी की भव्य प्रतिमा स्थापन्न के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान सर्व ब्राहम्ण समाज के पदाधिकारियो एवं समाजजनो के समक्ष कही। श्रीमंत पवार ने यह भी कहा कि विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के द्वारा विकास कार्यो के घोषणा पत्रो मे आराध्य देवो एवं महापुरूषो की प्रतिमाओ को भी शहर के प्रमुख चौराहों पर स्थापित किये जाने के संकल्प को पुरा कर रहे है। गंगा नगर मे स्थित परशुराम वाटिका मे भगवान राज राजेश्वर श्री परशुराम जी की भव्य प्रतिमा स्थापन्न श्रीमंत विक्रमसिह पवार के द्वारा महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल, विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, निगम लोक निर्माण समिती अध्यक्ष गणेश पटेल, स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस, पार्षद दिपेश कानूनगो, राजा अकोदिया, अर्पणा जोशी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि महेन्द्र देशमुख, आशुतोष जोशी, पूर्व पार्षद ममता दिलीप शर्मा, अखिल भारतीय ब्राहम्ण महासभा देवास के अध्यक्ष पंडित दिनेश मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष संजय शुक्ला, विधायक प्रतिनिधि भरत चौधरी  एवं सर्व ब्राहम्ण समाज के पदाधिकारियो के साथ किया गया। 



कार्यक्रम के दौरान श्रीमंत पवार एवं उपस्थित अतिथीयो को समाज के प्रबुद्धजनो द्वारा प्रतिक चिन्ह भी भेंट कर मांग पत्र भी सौंपा। इस अवसर पर विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि श्री अग्रवाल ने कहा कि विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के निर्देश पर निगम मेयर इन कांउसिल की प्रथम बैठक मे ही भगवान राज राजेश्वर भगवान परशुराम जी की प्रतिमा लगाये जाने का संकल्प पारीत कर आज उनकी प्रतिमा स्थापन्न के हम सब साक्षी बने है। हमारी परिषद सौभाग्यशाली है जिसे ऐसे पुनीत कार्य करने का अवसर मिल रहा है। श्री अग्रवाल ने कहा कि सर्व ब्राहम्ण समाज के मांग पत्र को हम संज्ञान मे लेकर परशुराम वाटिका मे सम्पूर्ण विकास कार्य करवायेगें। विधायक श्रीमंत पवार के द्वारा दी गई सौगात से सर्व ब्राहम्ण समाज के द्वारा हर्षित होकर उन्हे बधाई भी दी। इस अवसर पर पूर्व महापौर श्री शर्मा, सर्व ब्राहम्ण समाज अध्यक्ष श्री मिश्रा ने भी अपने उद्बोधन दिये। कार्यक्रम मे उपस्थित अतिथीयो को समाज की ओर से प्रतिक चिन्ह समाज के प्रबुद्धजनो द्वारा प्रदान किये गये। इस अवसर पर सर्व ब्राहम्ण समाज के पदाधिकारी एवं वरिष्ठजन व मातृ शक्तियां उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन अरविन्द्र त्रिवेदी ने किया तथा आभार श्रीभुवन शर्मा ने माना।



















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग