मतदान जागरूकता पर आधारित झांकी निकाल लोगों को किया जागरूक, पूरे चल समारोह में रही आकर्षण का केन्द्र।





भारत सागर न्यूज/देवास। माँ शारदीय नवरात्रि पर्व पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ग्यारस निकले मां जगदंबे का विसर्जन चल समारोह में शहर की सामाजिक संस्था युवा देवास दर्शन शिक्षण एवं सामाजिक कल्याण समिति ने जनहित में लोगों को जागरूक करते हुए झांकी निकाली। आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव होने है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए संस्था ने 100 प्रतिशत मतदान की अपील करते हुए झांकी निकाली। संस्था अध्यक्ष जितेंद्र पटेल ने बताया कि संस्था द्वारा ईवीएम मशीन व वोट करते हुए दर्शाया गया था। साथ ही झांकी में कई उपदेश पोस्टर झांकी के माध्यम में लिख रखे थे। जो कि पूरे चल समारोह के दौरान आकर्षण का केन्द्र रही। 





पटेल ने बताया कि संस्था द्वारा बनाई गई मतदान जागरूकता झांकी का मुख्य उद्देश्य था कि मतदान के दिन छुट्टी रहती है। उसके बावजूद भी कुछ लोग मतदान करने नही जाते। कई लोग बाहर घूमने निकल जाते है। जिससे मतदान कुछ प्रतिशत तक प्रभावित होता है। हर एक व्यक्ति अपने मत का सही उपयोग करे और मप्र को सुदृढ़ व मजबूत सरकार बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाए। इस अवसर पर देवेंद्र नवगोत्री, अनिल सिकरवार, अजय पडियार, यशवंत हारोड़े, वासुदेव परमार, आलोक साहू, रवि परमार, प्रदीप हारोड, मनीष चौहान, आशीष हारोडे, आशीष सोलंकी, रितेश सोलंकी, रितेश चावड़ा, पंकज जोशी, नितिन पटेल, प्रदीप बरोड़, सिद्धार्थ मोदी, अरुण परमार, विशाल चौहान, रवि हरोड़, कुलदीप सोलंकी, धर्मेंद्र राठौर, सोमेश्वर सोलंकी, जितेंद्र पटेल, रूचित राजपाल, आतिश माली सहित संस्था के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 














Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में