महानवमी पर भौरासा नगर के शक्ति माता मंदिर पर हुआ विशाल भंडारे का आयोजन......




भारत सागर न्यूज/भौरासा निप्र/चेतन यादव - नवरात्रि के 9 दिनों के बाद अंतिम दिन माता मंदिर और पंडालो के सामने हवन पूजन किया जाता है जिसके तत्पश्चात सभी जगह भंडारे का आयोजन होता है इसी तारतम्य में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी भोरासा नगर के शक्ति माता मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन रखा गया था जोकि भंडारा शाम को 5:00 बजे से शुरू हुआ था जो देर रात तक चलता रहा भंडारे मे नगर के साथ आसपास के क्षेत्र के कई गांव के लोग माता का प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे थे। शक्ति माता मंदिर पर प्रतिवर्ष विशाल भंडारा रखा जाता है, जिसमें हजारों लोगों भोजन प्रसादी का लाभ लेते हैं। 


इस वर्ष भी मंदिर समिति की ओर से भंडारे का आयोजन बड़े तौर पर रखा गया था जो शाम 5:00 बजे से ही भंडारा शुरू कर दिया गया था जो कि देर रात तक चलता रहा समिति के सदस्यों के द्वारा बताया गया कि हर वर्ष हमारे भंडारे में लगभग 8 से 10 हजार लोग भोजन प्रसादी का आनंद लेते हैं। शक्ति माता मंदिर पर माता की इतनी कृपा है कि यहां पर कभी भी अन्न क्षेत्र में कमी नहीं आती है। नवमी के दिन मां शक्ति की आरती जेएमडी ग्रुप के सभी सदस्यों के द्वारा उतारे गए। 












Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...