ऑल इंडिया चैंपियनशिप में पँखुड़ी राठौड़ ने जीता स्वर्ण पदक.......





भारत सागर न्यूज/देवास। मोहाली, पंजाब में ऑल इंडिया रोलर बास्केटबॉल और स्पीड स्केटिंग चैंपियनशिप 7 व 8 अक्टूबर 2023 को आयोजित की गई। चैंपियनशिप में पूरे भारत वर्ष के कई प्रदेशों से आये खिलाडिय़ों ने भाग लिया। देवास की होनहार स्पीड स्केटिंग खिलाड़ी पँखुड़ी राठौड़ ने भी चैम्पियनशिप में भाग लेते हुए शानदार प्रदर्शन किया। पँखुड़ी ने अपनी एज केटेगरी में उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक प्राप्त कर देवास का नाम पूरे भारत मे रोशन किया है।






 
चैंपियनशिप में देवराज सांगते और रश्मि ठाकुर देवास कोच के रूप में मौजूद रहे। पँखुड़ी पत्रकार व अधिवक्ता चेतन राठौड़ की सुपुत्री है। पँखुड़ी लगातार अपने खेल को निखारते हुए आगे बढ़ रही है। पँखुड़ी कि इस उपलब्धि पर देवास के मीडिया जगत, जनप्रतिनिधि, विभिन्न खेल संगठनों सहित खिलाडिय़ों और समाजिक संस्थान ने बधाई दी।





Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में