लकड़ी माफियाओं के हौंसलें बुलंद ? फिल्मी स्टाइल में वनकर्मियों को देख स्पीड बढ़ाकर भगा ले गये सागौन से भरी गाड़ी, पीछा किया तो वन अमले पर मिर्ची और बालू रेती फेकी.....

-बागली में फिर लकड़ी माफियाओं के हौसले बुलंद  

-50 किमी पीछा करने के बाद मिला सागवान से भरा वाहन

-पीछा कर रहे वन अमले पर माफियाओं ने फेंकी मिर्ची और रेती 

-वन विभाग और पुलिस की काफी मशक्कत के बाद पकड़ाया 



भारत सागर न्यूज, बागली/देवास | संवाददाता सुरेश प्रजापति

 देवास जिले के बागली में वन विभाग की टीम ने सागवान की सिल्ली का अवैध परिवहन करते हुए ट्रक को पकडकर 7.500 घनमीटर  सागौन की इमारती लकड़ी  करीब 170 नग जब्त की है। जप्त कुल माल की कीमत लगभग 15 लाख रुपये आंकी जा रही है। मामले में विभाग ने एक आरोपी को भी टीम ने पकड़ लिया है जबकि दो अन्य साथी मौके से भागने में सफल रहे। वन विभाग की टीम द्वारा की गई पूरी कार्यवाही फिल्मी अंदाज में रही। वन विभाग ने सुबह करीब साढ़े छः बजे से वाहन का पीछा करना शुरू किया। जैसे ही आरोपियों को इसकी भनक लगी उन्होंने गाड़ी को अंध गति से दौड़ाना शुरू कर दिया। नेवरी गांव व नेवरी फाटा पर पुलिस चौकी की टीम ने बैरीकेट्स लगाकर गाड़ी को रोकने का प्रयास किया लेकिन आरोपियों ने दोनों बैरीकेट्स को तोड़कर भोपाल की ओर गाड़ी ले जाने लगे आखिर बागली से करीब 60 किमी दूर गंधर्वपूरी फाटे पर गाड़ी पकड़ में आई। जिसमें सवार गाड़ी चालक व एक अन्य सहयोगी भागने में सफल रहे जबकि एक को वन विभाग की टीम ने दबोच लिया। आरोपियो के हौंसलें इतने बुलंद थे कि गाड़ी का पीछा करने के दौरान वन विभाग की टीम पर आरोपियों ने लाल मिर्च व बालू रैती फैक कर हमला किया और बचने का प्रयास किया। इस कार्यवाही में कुछ पुलिसकर्मी व वनकर्मी घायल हुए है। वंही 2 बाईक व एक चार पहिया वाहन भी दुर्घनाग्रस्त हुआ है। 

इसे भी पढे - शंकरगढ़ गौशाला के पदाधिकारियों को नगर निगम ने किया सम्मानित।

    फिलहाल तो वन विभाग की टीम ने अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है लेकिन यहां एक बड़ा प्रश्न यह भी है कि आखिर विभाग का मुखबिर तंत्र केवल वाहनों तक ही सीमित रह गया है। इतने वृहद स्तर तक लकड़ियां कट गई और वाहनों में आ गई तब तक विभाग का जिम्मेदार अमला जाग न सका। विभाग में कर्मचारियों की कमी को हमेशा कमजोरी माना जाता रहा है तभी तो पुलिस विभाग का भी सहयोग विभाग को लेना पड़ता है। और अपराधियों के हौंसले तो बुलंद हो ही रहे हैं। क्या पता यह आरोपियों की कौन सी खेप हो ? और इससे पहले और बाद में कितना माल आरोपी खपा चुके होंगे ? 

इसे भी पढे - देश के वीर शहीदों का हो रहा श्राद्ध में पूजन, असामयिक मृत्यु के लिए विष्णु सहस्रनाम पाठ कर वीरो को दी जा रही श्रद्धांजलि, पितृो के निमित्त शहीदों को किया जा रहा याद....














इसे भी पढे - मुख्यमंत्री चौहान ने लाड़ली बहना योजना की बढ़ी हुई राशि रूपए 1250 की किस्त जारी की।




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !