देवास रन का हुआ आयोजन, प्रतिभागियों ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा।

 देवास रन में मतदान जागरूकता अभियान के अंर्तगत शपथ भी दिलाई। 



भारत सागर न्यूज/देवास -  एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज देवास और एकेडमी ऑफ इंदौर मैराथन की देवास रन  8 अक्टूबर 2023  को आयोजित हुई। देवास रन को लेकर लोगो मे काफी उत्साह देखने को मिला। जिसमे हर उम्र के 1500 प्रतिभागियों  ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। देवास रन में प्रतिभागीयो में  5km, 10km, 21km की दौड़ लगाई। जीतने वाले प्रतिभागियों को नगद पुरुस्कार दिए गए। 


       देवास में रन में मुख्य अतिथि देवास कलेक्टर ऋषव गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति,  डीएफओ प्रदीप मिश्रा,  जीएम डीआईसी मंगल  रायकवार, नगरनिगम उपायुक्त डॉ पुनीत शुक्ला, राजीव खंडेलवाल, देवास विकास प्राधिकरण अध्यक्ष राजेश यादव, महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, मनोज राजानी,  बेअर लॉकर से हितेश कवर, मुकेश मेहता, अमलतास यूनिवर्सिटी से डीन डॉ शरद वानखेड़े,  आयशर स ज्ञानेंद्र दास, अमरसिंह बघेल,  दैनिक भास्कर ग्रुप से प्रदीप उपाध्याय  रहे। 



21 किलोमीटर ओपन फीमेल केटेगिरी में प्रथम -  तनु गावटिया, द्वितीय - इशिता मालवीय, तृतीय- सोनम सिंह विजेता रही।
21 किलोमीटर वेटेरन फीमेल केटेगिरी में प्रथम -  द्रवीणा नाइक , द्वितीय -करुणा बोरकर 
21 किलोमीटर ओपन मेल केटेगिरी में प्रथम -  बंटू परमार, द्वितीय -धीरज मंडलोई , तृतीय- संदीप पुनिआ 
21 किलोमीटर वेटेरन मेल केटेगिरी में प्रथम -  मुकेश खंडेवाल , द्वितीय - चेताराम जी, तृतीय- हुकम सिंह रहे।

                   10  किलोमीटर ओपन फीमेल केटेगिरी में प्रथम -  निकिता चिदार , द्वितीय - प्रीति खण्डेलवाल , तृतीय- पिंकी चिदार, 10 किलोमीटर वेटेरन फीमेल केटेगिरी में प्रथम -  प्राची चौबे  , द्वितीय - मीना शर्मा, तृतीय- ज्योतसना दुबे , 10 किलोमीटर ओपन मेल केटेगिरी में प्रथम -  राजकुमार बागड़िया , द्वितीय - शिवनलाल अहिरवार, तृतीय- कमलेश राठौर , 10 किलोमीटर वेटेरन मेल केटेगिरी में प्रथम - अनोखीलाल वर्मा , द्वितीय - विनीत चौरसे, तृतीय- रामफल शर्मा  रहे।



स्वछता और मतदान जागरूकता की दिलवाई  शपथ -

देवास रन में सभी शामिल हुए प्रतिभागी और उपस्थित सभी अतिथियों को  सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु प्रजापति ने मतदान जागरूकता के अंर्तगत शपथ दिलवाई। वही देवास को स्वछ रखने की शपथ नगर निगम स श्रीे अरुण तोमर ने दिलवाई। अरुण तोमर ने बताया की यह आयोजन जीरो वेस्ट रहा। आयोजन पूरा  प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए  नगर निगम की टीम ने स्वछता को ध्यान में रखते हुए तुरंत साफ सफाई भी करवाई। साथ ही आयोजन में  मेरी माटी मेरा देश के अंर्तगत सभी से दिल्ली जाने वाले कलश में चावल दान कर योगदान लिया।




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग