आचार संहिता लगते ही प्रशासनिक अमला पहुंचा शासकीय संपत्तियों पर लगे बैनर पोस्टर हटाने......

नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा उतारे गए नगर में लगे बैनर पोस्टर। 




भारत सागर न्यूज/भौरासा/चेतन यादव - मध्यप्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए चुनाव आयोग द्वारा सोमवार को आचार संहिता का ऐलान जैसे ही हुआ वैसे ही भौरासा के प्रशासनिक अधिकारी नायाब तहसीलदार भोरासा थाना प्रभारी व नगर परिषद के अधिकारी तुरंत एक्शन में आए  और आधिकारिक आदेश होते ही भौरासा नायब तहसीलदार श्रीमती दीपिका परमार, भौरासा मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती सविता सोनी, भौरासा थाना प्रभारी संजय मिश्रा अपने दल बल के साथ नगर के भौरासा फाटा से बस स्टैंड, छोटा हनुमान चौक , रपट चौराहा, बड़ा हनुमान चौक होते हुए आजाद चौक सहित नगर के प्रमुख मार्गों के शासकीय संपतियो से राजनीतिक, गैर राजनीतिक बैनर,पोस्टर हटवाने पहुंचे। 



नायब तहसीलदार श्रीमती दीपिका परमार ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता की घोषणा कर दी है आज से आचार संहिता लागू हो गई है  इस संदर्भ में हमे 24 घंटे में जो शासकीय कार्यालय होते हैं उन पर या फिर शासकीय संपत्ति पर संपति अधिनियम के अंतर्गत जितने भी बैनर पोस्टर शासकीय संपत्ति पर लगाएं गए थे वो आज हटाए गए है। 

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में