मतदाता जागरूकता के लिए निकाली ऑटो और मैजिक रैली, चालकों को मतदान की दिलाई शपथ।
- सीईओ जिला पंचायत श्री प्रजापति ने कलेक्टर कार्यालय से रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना।
भारत सागर न्यूज/देवास - विधानसभा निर्वाचन 2023 में शतप्रतिशत मतदान के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषव गुप्ता के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे है। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम मतदाता जागरूकता के लिए ऑटो और मैजिक रैली निकाली गई। रैली को सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु प्रजापति और अपर कलेक्टर श्री प्रवीण फुलपगारे ने कलेक्टर कार्यालय से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु प्रजापति ने ऑटो और मैजिक वाहन चालकों को मतदान की शपथ भी दिलाई। ऑटो और मैजिक वाहन देवास शहर में घुमकर मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत मतदान का संदेश देंगे।
इस दौरान जिला परिवहर अधिकारी श्रीमती जया वसावा, महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती रेलम बघेल, जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती शालू वर्मा सहित अन्य सबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
इसे भी पढे - 37 वे नेशनल गेम्स गोवा में दिशा रेड्डी ने दिलाया पेंचक सिलाट में मप्र को पहला स्वर्ण पदक।
Comments
Post a Comment