आपका स्नेह आशीर्वाद मेरा संबल बढ़ाता है, विकास के लिए कोई कसर बाकी नहीं रखूंगी- गायत्री राजे पवार
भारत सागर न्यूज/देवास। भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी गायत्री राजे पवार ने शनिवार को वार्ड क्रमांक 15, 16 एवं 17 में जनसंपर्क किया। इस दौरान रहवासियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, कि आप लोगों का जो प्रेम एवं आशीर्वाद मुझे मिलता है, उससे मेरा संबल बढ़ता है। मेरी हर समय यह कोशिश रहेगी कि आपके क्षेत्र में विकास के कार्यों में कोई कसर बाकी नहीं रहे। उन्होंने कहा, कि आपके क्षेत्र में गली-गली में सीसी रोड का जाल बिछ गया है। संजीवनी क्लिनिक तैयार हो गए हैं। साथ ही पक्की नालियों का निर्माण हुआ है। माता-बहनों को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की जनहितकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। अगर हम बात करें लाडली बहना योजना की तो लगभग सभी परिवारों में महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत हजारों मकानों का निर्माण आपके वार्डों में हुआ है। मैं आशा करती हूं, कि इस बार भी आपका आशीर्वाद मुझे मिलेगा।
जनसंपर्क के दौरान महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी, विशाल रघुवंशी, अजय पंडित, भरत चौधरी, रामेश्वर दायमा, राहुल दायमा, महामंत्री गणेश पटेल, धर्मेंद्रसिंह बैस, पार्षद इरफान अली, महेश फुलेरी, दिनेश गुप्ता, राजकिशोर यादव, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष राखी झालानी, विनिता व्यास, मधु शर्मा, ममता मोदी, नीतू जाधव, प्रिया शर्मा, मोनिका शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment