फसल बीमा क्लेम राशि की सूची की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम सौपा ज्ञापन।
भारत सागर न्यूज/हाटपीपल्या/ संजू सिसोदिया - माह अक्टूबर 2023 के प्रथम व द्वितीय सप्ताह में किसानो के के.सी.सी. ऋण खातों में फसल बीमा क्लेम राशि डाली गई है। किन्तु यह राशि कौन से वर्ष की व खरीफ या रबी फसल की है, यह स्पष्ट नही हो रहा है। साथ ही एक गांव की भूमि के किसी किसान को राशि मिली है और किसी को नही मिली, जबकि सभी पात्र किसानो को फसल बीमा क्लेम राशि मिलना चाहिये।
फसल बीमा क्लेम राशि के संबंध में लाभान्वित किसानो की सूची संबंधित बैंको में व संबंधित तहसीलो में भी किसानो को देखने के लिये उपलब्ध होना चाहिये, ताकि पारदर्शिता बनी रहे। फसल बीमा क्लेम राशि की सूची संबंधित बैंको की शाखाओ में, तहसील मुख्यालय पर तथा प्राथमिक सेवा सहकारी संस्थाओ में उपलब्ध कराने की मांग को लेकर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक देवास के पूर्व उपाध्यक्ष रमेशचन्द्र जायसवाल, एडवोकेट ने कलेक्टर के नाम अनुविभागीय अधिकारी बागली आनन्द मालवीया को ज्ञापन सौपा।इस अवसर पर बसन्त कुमार ईनानी, विजय यादव, राधेश्याम हरनिया, सुशील मोदी आदि उपस्थित थे।
इसे भी पढे - 37 वे नेशनल गेम्स गोवा में दिशा रेड्डी ने दिलाया पेंचक सिलाट में मप्र को पहला स्वर्ण पदक।
Comments
Post a Comment