मप्र शासन विधि और विधाई कार्य विभाग भोपाल द्वारा अशोक चावला नियुक्त।
भारत सागर न्यूज/देवास। मध्यप्रदेश शासन विधि और विधाई कार्य विभाग भोपाल द्वारा अशोक चावला एडवोकेट को अतिरिक्त लोक अभियोजन व अतिरिक्त शासकीय अभिभाषक देवास जिला न्यायालय के लिए नियुक्त किया गया है। श्री चावला ने पूर्व में भी विशेष लोक अभियोजक एससी/एसटी/एक्ट के पद पर रहते हुए एससी/एसटी के मामलों में रुचि लेकर कई लोगों को सजा दिलवाई और उत्कृष्ट कार्य किया था। जिसके लिए आपको कलेक्टर देवास द्वारा प्रशस्ति पत्र व शील्ड 26 जनवरी को पुलिस परेड ग्राउंड में सम्मानित किया गया था। पुलिस विभाग द्वारा भी आपको पांच बार सम्मानित कर प्रशंसा पत्र प्रदान किए।
इसे भी पढे - ओलंपियाड परीक्षा में शत प्रतिशत बच्चो ने उपस्तिथि दर्ज करवाई, दो दिवसीय परीक्षा का समापन।
चावला ने देवास के कई गंभीर प्रकरणों में शासन की ओर से पैरवी की। दिलावर हत्याकांड में सजा, नगर निगम देवास के कमिश्नर देवेंद्र सिंह पर हुए हमले के आरोपियों को सजा, केपी कॉलेज के छात्र के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने वाले आरोपी को सजा, खारी बावड़ी कफ्र्यू केस के आरोपियों को सजा, किन्नर हत्याकांड के आरोपियों को सजा, नकली नोट के आरोपियों को सजा, राजगंज फाइनेंस कंपनी में डकैती कांड के आरोपियों को सजा दिलाई। पूरे देवास जिले के कई गंभीर प्रकरणों में आपने शासन की ओर से पैरवी की है। जिसने उनके शुभ चिंतकों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
Comments
Post a Comment