सच्चे सतगुरु के बिना किया गया दान भी व्यर्थ रहता है - सन्त रामपाल महाराज
भारत सागर न्यूज/देवास/संजू सिसोदिया - देवास जिले की तहसील सतवास के ग्राम बेडगांव में रविवार को LED के माध्यम से हाटपिपल्या,कन्नौद, खातेगांव, सतवास, उदयनगर 5 तहसीलों का तहसील स्तरीय सत्संग कार्यक्रम संपन्न हुआ। LED के माध्यम से संत रामपाल जी महाराज के प्रवचनों को दिखाया गया, जिसमे सैकडो श्रद्धालु सत्संग सुनने पहुंचे सत्संग में संत रामपाल जी महाराज ने युवा पीढ़ी में बढ़ते नशे व समाज में फैला पाखंडवाद पर जोर दिया।
शुभ संदेश मानव जाति को सुनाया सन्त रामपाल जी महाराज ने अपने प्रवचनों में धर्म शास्त्रों को आधार बता कर मानव को संदेश दिया कि शास्त्र अनुकूल भक्ति से ही मनुष्य की मुक्ति सभव है सत्संग के पश्चात सत्संग सुनने आए श्रद्धालुओं को "ज्ञान गंगा" नामक पवित्र पुस्तक वितरित की गई जिस पुस्तक को पड़ने से आज लाखों लोग सुखी जीवन जी रहे है। अधिक जानकारी के लिए Play Store से Sant Rampal Ji Maharaj App Download करना न भूलें।
इसे भी पढे - आपका स्नेह आशीर्वाद मेरा संबल बढ़ाता है, विकास के लिए कोई कसर बाकी नहीं रखूंगी- गायत्री राजे पवार
इसे भी पढे - भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष की फेक फ़ेसबूक आईडी बनाई, फरियादी ने एसपी ऑफिस पहुंचकर की शिकायत।
Comments
Post a Comment