देवास जिले में मतदाता जागरूकता के लिए दीवारों पर लिखे जा रहे है मतदाता जागरूकता स्लोग्न.....
भारत सागर न्यूज/देवास - विधानसभा निर्वाचन 2023 में शतप्रतिशत मतदान के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषव गुप्ता के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे है। स्वीप गतिविधियों में मतदाता जागरूकता के लिए देवास जिले में मतदाता जागरूकता के लिए दीवारों पर ‘’मेरा वोट मेरा भविष्य‘’, ‘’छोडो अपने सारे काम चलों करें पहले मतदान’’, ‘’आन बान और शान से सरकार बने मतदान से’’ जैसे मतदाता जागरूकता स्लोग्न लिखे जा रहे है।
इसे भी पढे - अजय गुप्ता को लगातार 11वीं बार मिली एमडीआरटी की सदस्यता, 2013 से सतत मिल रही उपलब्धि.......
Comments
Post a Comment