इंदौर इलाज कराने गए लखनसिंह का आज तक पता नही चला, थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी....




देवास। इंदौर में इलाज कराने गए सीहोर जिले के ग्राम भंवरीकला  निवासी लखनसिंह पिता पुरणसिंह सेंधव विगत 4 दिनों से लापता है। परिजनों ने देवास, इंदौर, उज्जैन, आष्टा सहित आसपास कई स्थानों व रिश्तेदारी में तलाश किया, लेकिन पता नही चला। पता नही लगने पर परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट तुकोगंज थाना इंदौर में दर्ज कराई। रिपोर्ट में धर्मेन्द्र ने बताया कि मेरे चाचा लाखन सिंह एक बीमारी से ग्रसित है। जिनका इलाज इंदौर के निजी क्लिीनक डॉ. राजेश मूले के यहां चल रहा है। 



16 अक्टूबर को मेरे चाचा को धीरज और कृष्णपाल इंदौर क्लिनिक लेकर आए थे। डॉक्टर के समय पर नही आने पर उन्हें क्लिनिक पर लेटा दिया और उनके साथी रिपोर्ट लेने चले गए। रात्रि 9 बजे वापस आकर देखा तो मेरे चाचा लाखन सिंह वहां पर नही थे। आज उनको गुम हुए चार दिन बीत गए। अब तक किसी प्रकार की जानकारी नही लगी। लाखन सिंह के परिवारजनों ने पता बताने वाले को उचित इनाम दिए जाने की घोषणा की है। परिजनों ने पुलिस थाना में रिपोर्ट कर मांग की कि शीघ्र ही उनका पता लगाकर परिजनों को सौंपा जाए। उक्त जानकारी हरेन्द्र सिंह ठाकुर ने दी।


















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में