किशोर कुमार सम्मान से सम्मानित हुए ठाकुर विजय बहादुर सिंह राठौड़.......




भारत सागर न्यूज/देवास। सदी के एक ऐसे मल्टी टैलेंटेड कलाकार जो हमारी फिल्मी दुनियां के हर क्षेत्र में महारत रखते थे। गुरुदेव किशोर कुमार जिनका चुलबुलापन, जिनका संजीदापन, जिनका सुरीलापन, जिनके द्वारा लिखे गए गीत, जिनके द्वारा संयोजित किया गया संगीत, जिनके द्वारा अभिनीत फिल्में, निर्देशित फिल्में, जिनके द्वारा कई स्टेज शो ऐसी कई सारी गतिविधियों के साथ अपने जन्मस्थान खंडवा मप्र से अटूट प्रेम, स्थानीय लोगों से लगाव उन्हें एक महान कलाकार के साथ साथ एक उम्दा व्यक्तित्व बनाता है। बॉलीवुड के पहले सुपर स्टार राजेश खन्ना से लेकर अस्सी के दशक के अभिनेताओं के लिए गाए गए उनके गीत आज भी बरबस आकर्षित करते है। बिग बी अभिनेता अमिताभ बच्चन जी के लिए गाए उनके गीत मानों अमित जी की आवाज बन गए थे। वहीं सदाबहार देव आनंद साहब के लिए हर अंदाज़ के गीत गाकर उन्होंने के मिसाल कायम की है। 


अपनी आवाज़ में हर अभिनेता के अनुरूप अंदाज़ देने वाले गुरुदेव किशोर दा की पुण्यतिथि पर 13 अक्टूबर को  सादर स्वरांजली के माध्यम से ठाकुर विजय बहादुर सिंह राठौड़ "आभास" देवास मध्यप्रदेश द्वारा कई गीत प्रस्तुत किए गए। राठौड़ के  द्वारा स्वर्णनगरी रतलाम में गुरुदेव किशोर दा के निमित्त 38 घंटे सतत गायन के कार्यक्रम में 10 गाने प्रस्तुत किए गए, जिन्हें उपस्थित श्रोताओं एवम आयोजकों द्वारा आशीर्वाद प्रदान किया।यह आयोजन इंदौर के किशोर भक्त एवम किशोर कुमार चिंतन क्लब संगीत सेवा सहारा संस्थान के प्रमुख दीपक पाठक एवम उनकी समस्त टीम द्वारा आयोजित किया गया था। जो "अल्टीमेट बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड" में दर्ज किया जाएगा। इस योगदान के लिए राठौड़ को क्लब की आजीवन सदस्यता प्रमाण पत्र के माध्यम से दी गई। साथ गुरुदेव किशोर कुमार सम्मान देकर सम्मानित भी किया गया। विजय बहादुर सिंह राठौड़ "आभास" भी अपने आप में मल्टी टेलेंट व्यक्तित्व है जो संगीत, लेखन, कुकिंग, मूर्तिकला एवम मंच संचालन (संगीत के माध्यम से एक मोटीवेटर के रूप में) अपनी कलाओं का प्रदर्शन करते है।













Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में