माताजी टेकरी पर सफाई व शुद्ध पीने के पानी की व्यवस्था निरंतर रखें— आयुक्त




भारत सागर न्यूज/देवास। शारदीय नवरात्री पर्व पर माता टेकरी स्थित मॉ तुलजा भवानी एवं मॉ चामुण्डा के दर्शनार्थ शहर व बाहर से आने वाले श्रद्धालुओ को साफ व स्वच्छ वातावरण मिले तथा पीने का शुद्ध पानी मिले एवं किसी भी प्रकार की दुर्घटनाओ को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा ने निगम के अधिकारियो, कर्मचारियो व सफाई मित्रो की राउंड अप ड्युटी लगाई गई है। आयुक्त ने बताया कि माताजी के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओ की सुविधाओ के तहत मताजी टेकरी पर सफाई मित्रो, निगम जलप्रदाय विभाग कर्मचारियो व फायर से संबंधित कर्मचारियो की ड्युटी लगाई जाकर अपने-अपने कार्यो को मुस्तेदी कर व्यवस्थाओ को चाक चौबंद रखने के निर्देश दिये गये है। 





इसी प्रकार शहर मे भी माताजी के पांडालो व आस पास के क्षेत्रो मे भी साफ सफाई पर विशेष रूप से फोकस कर उसे निरंतर किये जाने के भी निर्देश संबंधित अधिकारियो को दिये गये है। माता टेकरी एवं सीढी मार्ग व रपट मार्ग एवं दोनो माताजी के मंदिर के आस पास बडी डस्टबीने लगाई गई है। जिसे राउंड द् क्लाक निरंतर खाली किया जाकर अनुपयोगी सामग्री व कचरे को ट्रेंचिग ग्राउंड प्रोसेसिंग प्लांट पर पहुंचाया जा रहा है तथा माताजी टेकरी के सम्पूर्ण क्षेत्र मे सफाई व शुद्ध पीने के पानी की व्यवस्था निरंतर की जा रही है। आयुक्त ने श्रद्धालुओ से अपील की है कि वे माताजी के दर्शन के पश्चात वेस्ट सामग्री को निगम द्वारा निर्धारित डस्टबीनो मे डाले व सफाई व्यवस्था मे सहयोग देवें।


















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में