विधानसभा चुनाव का करेंगे बहिष्कार, समस्याओं से त्रस्त होकर ग्राम डिंगरोदा के ग्रामीणजन पहुंचे कलेक्ट्रेट......
ग्राम पंचायत भवन की जमीन पर खोल दी शराब की दुकान, वर्षो से नही हो रहे विकास कार्य।
भारत सागर न्यूज/देवास। जिले में एक ऐसा ग्राम है जो कि तीन जिलों के बीचो बीच पड़ता है। देवास जिले की सोनकच्छ विधानसभा का प्रथम ग्राम डिंगरोदा है। जहां के ग्रामीण वर्षो से परिसीमन की मांग के साथ विकास कार्य की राह देख रहे है। करीबन 1200 की आबादी वाला ग्राम डिंगरोदा में एक ही परिवार का सरपंच निर्विरोध बनता आ रहा है। जिससे ग्राम का विकास अवरूद्ध हो गया है। ग्रामीणों ने आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का मन बना लिया है। गांव की समस्याओं को लेकर ग्रामीणजन बुधवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर के नाम आवेदन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि देवास जिले का ग्राम डिंगरोदा टोंकखुर्द तहसील में आता है। गांव का पुलिस थाना मक्सी लगता है एवं ग्राम का पोस्ट ऑफिस उज्जैन जिले के ग्राम जवासिया में लगता है। जिससे ग्रामीणों को बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
इसे भी पढे - नवरात्रि पर्व के चलते घर-घर नही पहुंच रहा कचरा वाहन, ठेकेदार ने षडय़ंत्र पूर्वक करवाई हड़ताल......
ग्रामीण जन काफी समय से परिसीमन की मांग कर रहे है, लेकिन आज तक मांग पूरी नही हो पाई। ग्राम डिंगरोदा के पुराने पंचायत भवन की जमीन पर पूर्व उपसरपंस ने हल्का पटवारी की मिलीभगत से अवैध कब्जा कर शराब व कृषि रसायन की दुकान खोल रखी है। ग्रामीणजनों द्वारा कई बार इसका विरोध किया। विरोध पश्चात उपसरपंच द्वारा आए दिन ग्रामीण जनों को धमकी दी जा रही है। ग्रामीण जन धमकी के विरोध में थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई। ग्राम के मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण, नल-जल समस्या, पीने के पानी की समस्या आदि अन्य समस्या भी है। ग्र्रामीणों ने कहा कि यदि ऐसे में किसी भी ग्रामवासी को जनहानि होती है तो इसका जिम्मेदार स्वयं उपसरपंच व पुलिस प्रशासन होगा। ग्रामीणों की मांग की है जब तक जिला प्रशासन ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण नही किया जाता तब तक विधानसभा चुनाव का हम बहिष्कार करते है। इस दौरान नरेन्द्र सिंह, लक्ष्मण सिंह, कमल सिंह, गजराज सिंह, अर्जुन सिंह, धर्मेंद्र सिंह, हकम सिंह, लाखन सिंह आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment