बिग ब्यूटी फेयर ऑर्गनाइज का आयोजन सम्पन्न, कई मॉडल ने किया रैम्प वॉक।
भारत सागर न्यूज/देवास। बिग ब्यूटी फेयर ऑर्गनाइज का आयोजन हमारे बढ़ते कदम चाइल्ड एण्ड वूमेन वेलफेयर सोसायटी एवं जे.सी. मार्केटिंग के द्वारा देवास में सम्पन्न हुआ। जिसमें ब्यूटी इंडस्ट्री से जुड़ी तमाम हस्तियों ने शिरकत की। ब्राइडल शो, मॉडल रैम्प वॉक के साथ क्रिएटिव मेकअप, ब्राइडल मेकअप, हेयर कट, हेयर स्टाइल लाइव हुआ। देवास में इस टीम ने मोना मालवीय के साथ देवास के डागा पैलेस में सितारें जमीं पर उतरे हुए नजर आए। मॉडल ने जब रैम्प वॉक किया तो सभी की सांसे थम गई। इडल शो, मॉडल रैम्प वॉक के साथ क्रिएटिव मेकअप, ब्राइडल मेकअप, हेयर कट, हेयर स्टाइल की बारिकियां सिखाई गई।
इसे भी पढे - आपका स्नेह आशीर्वाद मेरा संबल बढ़ाता है, विकास के लिए कोई कसर बाकी नहीं रखूंगी- गायत्री राजे पवार
मेकअप आर्टिस्ट ने लाइव डेमो दिया। कार्यक्रम में देवास और आसपास के शहरों से सैकड़ों ब्यूटी इंडस्ट्री से जुड़े हुए लोग पहुंचे थे। देवास के समाजसेवी किंग फ्लेक्स प्रिंटिंग के ऑनर परवेज फेमस, बंटी शिमला और विनय ठाकुर चीफ गेस्ट के रूप में पहुंचे थे। इन्होंने शो को इस्पांसर भी किया। देवास में यह अब तक का सबसे बड़ा प्रोग्राम था। जिसे मोना मालवीय, जगदीश राजपूत, उमेश पुरोहित की टीम ने सफल बनाया। इस ब्यूटी फेयर में विशेष ये रहा कि टैलेंट को एक प्लेटफार्म मिला। मेकअप आर्टिस्ट ने मॉडल को तैयार करके जब रैम्प पर उतारा तो सभी की निगाहें थम गई। जेसी मार्केटिंग के उमेश पुरोहित, जगदीश राजपूत इसी तरह के शानदार इवेंट के लिए पूरे देश में पहचाने जाते हैं।
Comments
Post a Comment